भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 70 युवाओं को रोजगार मिला है. रोजगार मेले में इंवेशन जीफोरएस, श्रीराम इंश्योरेंस कंपनी, श्री श्याम बायो फर्टिलाइजर लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, कोटेक महेन्द्रा इंश्योरेंस आदि कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम देश के निजी क्षेत्र में रोजगार के देने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन करवाता है. ज्यादा जानकारी देते हुए भिवानी की जिला रोजगार अधिकारी कविता एवं जिला सहायक रोजगार अधिकारी दीपक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने में दो बार रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश की अलग-अलग ITI में करवाया जाता है. भिवानी ITI में लगे इस रोजगार मेले में युवाओं की योग्यता के आधार पर 70 युवाओं का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में लगा है रोजगार मेला, 59 युवाओं को मिल चुका है नियुक्ति पत्र, आप भी जल्दी करवाइये रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि अलग-अलग ट्रेड में 18 से 35 साल के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि युवाओं की दक्षता व कौशल को देखते हुए इसके अलावा उनके अनुशासन को भी देखा जाता है. जिसके आधार पर कंपनी के लिए अस्थायी तौर पर कर्मचारियों का चयन किया जाता है. शुरू में इन कर्मचारियों की सैलरी 10 से 15 हजार के बीच रखी जाती है. भविष्य में अच्छा काम करने पर बढ़ा दी जाती है. इसके अलावा कर्मचारियों को रेगुलर कर दिया जाता है.
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा रोजगार के लिए समय-समय पर मेलों का आयोजन किया जा रहा है. योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने रोजगार मेला शुरू किया है. रोजगार मेले के जरिए सरकार सभी नियोजकों और कर्मचारियों को एक ही मंच पर बुला रही है. ऐसे में देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार का रोजगार मेला एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य की शुरुआत भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: पलवल में लगा रोजगार मेला, कई ITI पास अभ्यर्थियों को मिली नौकरी