ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता, भिवानी की करिश्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान - inter center state level yoga championship

यमुनानगर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 15 से 19 आयु वर्ग में भिवानी की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

inter center state level yoga championship2019
इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में भिवानी की करिश्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:19 PM IST

भिवानी: यमुनानगर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें 15 से 19 आयु वर्ग में भिवानी की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

'24 खिलाड़ियों ने लिया था भाग'
जिला भिवानी इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लड़के व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था.

करिश्मा नेशनल योग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
भिवानी खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.

ये भी पढ़ें:पलवल में बिजली चोरी रोकने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट, 2 जेई और 1 लाइनमैन घायल

भिवानी: यमुनानगर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें 15 से 19 आयु वर्ग में भिवानी की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

'24 खिलाड़ियों ने लिया था भाग'
जिला भिवानी इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लड़के व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था.

करिश्मा नेशनल योग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
भिवानी खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.

ये भी पढ़ें:पलवल में बिजली चोरी रोकने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट, 2 जेई और 1 लाइनमैन घायल

Intro:इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को मिला तृतीय स्थान
15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में हासिल किया तीसरा स्थान
भिवानी, 30 नवंबर : यमुनानगर में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को तीसरा स्थान मिला। भिवानी की टीम में शामिल 15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में तृतीय स्थान हासिल किया। जिला भिवानी से ओवर ऑल इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद कौशिक व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लडक़े व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल चहल ने खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता योग खिलाड़ी करिश्मा को बधाई दी है। गजानंद कौशिक ने बताया कि सभी वर्गों के खिलाडिय़ों का उमदा प्रदर्शन रहा। महिला टीम इंचार्ज मोना रानी ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलों में तृतीय स्थान हासिल करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैम्पियनशीप में हिस्सा लेगी।
फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 3 : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।Body:इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को मिला तृतीय स्थान
15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में हासिल किया तीसरा स्थान
भिवानी, 30 नवंबर : यमुनानगर में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को तीसरा स्थान मिला। भिवानी की टीम में शामिल 15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में तृतीय स्थान हासिल किया। जिला भिवानी से ओवर ऑल इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद कौशिक व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लडक़े व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल चहल ने खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता योग खिलाड़ी करिश्मा को बधाई दी है। गजानंद कौशिक ने बताया कि सभी वर्गों के खिलाडिय़ों का उमदा प्रदर्शन रहा। महिला टीम इंचार्ज मोना रानी ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलों में तृतीय स्थान हासिल करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैम्पियनशीप में हिस्सा लेगी।
फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 3 : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।Conclusion:इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को मिला तृतीय स्थान
15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में हासिल किया तीसरा स्थान
भिवानी, 30 नवंबर : यमुनानगर में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशीप में भिवानी को तीसरा स्थान मिला। भिवानी की टीम में शामिल 15 से 19 आयु वर्ग की करिश्मा ने प्रदेशभर में तृतीय स्थान हासिल किया। जिला भिवानी से ओवर ऑल इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद कौशिक व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लडक़े व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल चहल ने खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता योग खिलाड़ी करिश्मा को बधाई दी है। गजानंद कौशिक ने बताया कि सभी वर्गों के खिलाडिय़ों का उमदा प्रदर्शन रहा। महिला टीम इंचार्ज मोना रानी ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलों में तृतीय स्थान हासिल करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैम्पियनशीप में हिस्सा लेगी।
फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 3 : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.