भिवानी: केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाकर भले ही किसानों को राहत पहुंचाने का दावा किया हो लेकिन विभिन्न राजनीतिक दल अब भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहें हैं. इसी के चलते आज हरियाणा में हर जिले के मुख्यालय पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इंडियन नेशनल लोक दल का कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भिवानी के नेहरू पार्क से एकत्रित हुए इंडियन नेशनल लोक दल कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौराहों से गुजरते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की और नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की.
इनेलो कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार दवारा ला गए नए कृषि कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है, यदि सरकार इन्हें वापस नहीं लेती है तो मजबूरन इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा.
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राज सिंह ने कहा कि आज किसान सरकार की नई नीतियों से दुखी है, आज नौकरशाही हावी है, किसानों से लेकर मजदूरों और व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए इनेलो को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि किसानों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए आज प्रदेश भर में इनेलो को सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है और जिला मुख्यालयों पर जाकर इनेलो को ज्ञापन सौंपने पढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: सैलजा ने बताया आखिर क्यों छोटा हुआ राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम