भिवानीः लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के खत्म होने के साथ ही प्रदेश के विकास कार्यो ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है. हरियाणा के इंडस्ट्रीज चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा ने कहा कि भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र पर 184 करोड़ रूपये खर्च कर इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भिवानी शहर में 250 एकड़ में नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए 30 करोड़ रूपये के कार्य शुरू किए जा चुके हैं. चीफ कॉर्डिनेटर ने बताया कि भिवानी शहर के दो मुख्य औद्योगिक सेक्टर-21 और 26 में सड़कों के निर्माण, सीवरेज, पार्क और सौंदर्यकरण का कार्य प्रगति पर है. जिन्हें 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.
- 300 एकड़ में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर की सीएलयू चेंज करके 250 एकड़ में नई इंडस्ट्री लगाने का फैसला.
- 50 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का निर्णय.
- 250 एकड़ में लगने वाले नए उद्योगों से शहर में 10 से 20 हजार नए रोजगार पैदा होंगे.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी और हुडा द्वारा 184 करोड़ रूपये के कार्य भिवानी के इंडस्ट्रियल एरिया में लगाए जा रहे हैं. जिनमें 30 करोड़ के टेंडर भी अलॉट किए जा रहे हैं.