भिवानी: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया है. साउथ कोरिया के बुसान में कबड्डी का फाइनल मुकाबला भारत और ईरान के बीच हुआ. जहां भारत ने ईरान को 42-32 से करारी मात दी. भारतीय टीम ने 8वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि भारत के अलावा ईरान सिर्फ एक ही बार साल 2003 में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर पाया है.
ये भी पढ़ें: Asian Kabaddi Championship में भारत ने रचा इतिहास, ईरान को 42-32 से हराकर 8वीं बार जीता खिताब
देश में जब भी किसी खेल प्रतियोगिता का जिक्र होता है, तो उसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है. हरियाणा के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से विश्वस्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आ रहे हैं. भारतीय कबड्डी टीम के कोच भिवानी के द्रोणाचार्य अवार्डी अशन कुमार सांगवान थे. जिनके मार्गदर्शन में भारतीय कबड्डी टीम ने ये खिताब जीता है. इतना ही नहीं विजेता कबड्डी टीम में 12 में से 8 खिलाड़ी भी हरियाणा के ही है.
भिवानी व हरियाणा के खिलाडियों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व भर में मनवाया है. बता दें कि भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का 8वां एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप है. इससे पहले साल 1980, 1988, 2000, 2001, 2002, 2005, 2017 में भारतीय टीम ने ये खिताब जीता था. 2 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी मुख्य कोच अशन सांगवान के साथ भिवानी पहुचेंगे. राजीव कॉलोनी स्थित गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी अशन कुमार कबड्डी अकादमी में सुबह 10 बजे उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 5वें प्रयास में 87.66 मीटर दूर फेंका भाला