भिवानी: जिले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या मामले में लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. मामला गिरावड गांव का है, जहां सोनू कुमार नाम के युवक ने बताया कि उसकी पत्नी की हत्या उसके परिजनों ने की है. सोनू ने बताया कि बलियाली गांव में उसके नानाजी रहते हैं.
सोनू ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके नानाजी गांव बलियाली में रहते थे, तभी मनीषा नाम की लड़की से उसकी मुलाकात हुई. जिसके कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. सोनू ने बताया कि चार महीनों के बाद उसके भैया-भाभी और उसके चाचा-चाची उसकी पत्नी को परेशान करने लगे.
इससे घर में रोजाना क्लेश होने लगा. फिर पिछले महीने 29 अक्टूबर को जब सोनू घर पर नहीं था, तभी उसके भैया-भाभी और चाचा-चाची ने मेरी पत्नी को रसोई में जिंदा जलाने की कोशिश की. लेकिन वो बाल-बाल बच गई. इसकी सूचना मिलते ही सोनू घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सोनू ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी. तभी उसने रोहतक के सुप्रीटेंडेंट के पास पत्नी के बयान करवाएं, ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.