भिवानी: जिले में एक पति-पत्नी की मौत का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. ये मामला खरक गांव का है जहां अजीत नाम के पति ने अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी अंजू की हत्या के बाद अजीत ने खुद भी जहर खा कर खुदकुशी कर ली.
पति ने की पत्नी की हत्या और खुद भी की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और मानसिक संतुलन इस परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. आपको बता दें कि जहां अजीत ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी दोनों की ये दुसरी शादी थी और दोनों के पांच बच्चे थे.
दोनों की ये दूसरी शादी थी
आपको बता दें कि खरक गांव के निवासी 23 साल के अजीत की कुछ साल पहले अंजू से दूसरी शादी हुई थी. अंजू की भी अजीत से ये दूसरी शादी थी. अजीत की पहली पत्नी से तीन बच्चें और अंजू से शादी के बाद दो बच्चे थे. अंजू व अजीत फिलहाल पांच बच्चों के माता-पिता थे.
पारिवारिक कलह बना कारण
लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर घरेलू कलह चल रहा था. अंजू 5-6 दिन पहले ही अपने मायके से वापस घर आई थी. रविवार कल सुबह घरेलू कलह के चलते अजीत ने अपनी पत्नी अंजू की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी.
ये भी जाने- दलित समाज की बारात रोकने का मामला, राजपूत समाज ने कहा, बेवजह दिया जा रहा मामले को तूल
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह और सदर थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतिका अंजू का शव उसके घर से और उसके पति मृतक अजीत का शव गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास से बरामद किया है. पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है.
सफाई कर्मचारी था मृतक अजीत
आपक बता दें कि मृतक अजीत गांव में सफाई कर्मचारी था. गांव में हुई इस घटना के बाद हर कोई हैरान है कि घरेलू कलह इस कदर जानलेवा भी हो सकता है.