भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 2-3 जनवरी को करवाया जा रहा है. इसके तहत पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि चार दिसंबर तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर अब 10 दिसंबर कर दी गई है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले जहां आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई थी. तो वहीं अब इसे बढ़ाकर अब 10 दिसंबर कर दिया गया है.
11 से 13 दिसंबर तक कर सकते हैं सुधार
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नंबर एवं और लेवल-2 व 3 में विषय के चयन में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ऑनलाईन सुधार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में आए रोहतक बार एसोसिएशन के वकील, मुफ्त में लड़ेंगे मुकदमे
इन बातों का रखें ध्यान
वहीं बोर्ड सचिव ने बताया कि लेवल, जाति वर्ग एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.