भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा दो जनवरी और तीन जनवरी को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी विषयों की ड्राफट उत्तर कुंजी (Answer Key) बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो पूर्ण तथ्यों सहित चार जनवरी से आठ जनवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क 200 रुपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- सोमवार को सीएम-शिक्षा विभाग की मीटिंग, 10वीं-12वीं क्लास के एग्जाम पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रश्र के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि प्रश्र-पत्र और उत्तर कुंजी के संबंध में 8 जनवरी के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.