भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में ओमीक्रोन (omicron case in bhiwani) ने दस्तक दे दी है. भिवानी में भी एक व्यक्ति में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सरकार व प्रशासन ने लोगों से सावधनी बरतने, मास्क पहनने, सोशल दूरी अपनाने व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है. भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि एक व्यक्ति में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिना कार्य के बाहर ना निकलें, जरूरी होने पर ही बाहर जाए और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.
भिवानी में कोरोना की बात करें तो जिले में हर रोज बड़ी संख्या में नए केस मिल रहे हैं. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के 75 नए केस मिले. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 474 हो गई है. इसके अलावा जिले में शनिवार को एक मरीज की मौत भी हुई थी जिसके बाद भिवानी में कुल मौतों का आंकड़ा 654 हो गया है. वहीं भिवानी में अभी तक 22 हजार 981 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 21 हजार 853 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फूटा कोरोना बम! 9 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 7 मरीजों की हुई मौत
वहीं हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को तो हरियाणा में कोरोना बम फूटा है. शनिवार को प्रदेशभर से 9 हजार 50 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हजार 720 हो गई है. प्रदेश में कुल 169 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 163 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 6 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 98 लोगों की मौत हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP