भिवानी: महम रोड पर स्थित एक होटल संचालक के खिलाफ तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि गुजरानी पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक होटल संचालक ने अपने पड़ोस के ही होटल संचालक और उसके बेटे को गोली मार दी, फिर उसके बाद आरोपी ने होटल संचालक के भत्तीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और गुजरानी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की.
होटल मालिक, बेटे और भतीजे पर हुई फायरिंग
पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया है कि जेडी होटल का संचालक प्रदीप शराब के नशे में धुत होकर पड़ोस के अत्री होटल में पहुंचा और उसके मालिक जयकिशन शर्मा और कर्मचारी पंकज के साथ गाली गलौच करने लगा.
इसके बाद आरोपी प्रदीप ने वहीं रखे सामान को फेंकना शुरू कर दिया. पीड़ित ने बताया कि जब उसने होटल में हुड़दंग करने से प्रदीप को रोका तो उसने उसका गला पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. उसने होटल के मालिक बजरंग शर्मा को फोन कर इसकी सूचना दी.
होटल का मालिक बजरंग और उसका चचेरा भआी होटल में पहुंचे और आरोपी प्रदीप को समझाकर प्रदीप को अपने होटल से बाहर भेज दिया. लेकिन आधे घंटे बाद प्रदीप अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर आया और आते ही होटल मालिक और उसके बेटे शुभम पर गोलियां चला दी और उसके भत्तीजे के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर फरार हो गए.
आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेकटर श्रीभगवान यादव ने बताया कि होटल के कर्मचारी से पुछताछ से पता चला है कि इनकी पहले से कोई रंजिश नहीं थी. दोनों होटल के साथ-साथ खेत के भी पड़ोसी हैं, लेकिन प्रदीप शराब के नशे में था जिसकी वजह से ये झगड़ा हुआ है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
ये भी पढ़िए: नूंह में IPL मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन सटोरिए गिरफ्तार