कैथल : हरियाणा के कैथल के गुहला चीका में दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली में हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश के शहर के व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करने के वायरल वीडियो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. शहर के व्यापारी ओम प्रकाश गोयल ने एक वीडियो जारी करते उनके खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रभाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले ओम प्रकाश गोयल ? : पूरे मामले पर बोलते हुए शहर के व्यापारी ओम प्रकाश गोयल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जय प्रकाश के जो लात मारने की बात कही जा रही है, वो पूरी तरह से गलत है. उनके साथ कल रैली में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. अगर इस तरह का बर्ताव उनके साथ होता, तो वे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करते. ओम प्रकाश ने कहा कि सांसद जय प्रकाश के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. वे अकसर उनके निवास स्थान पर आते रहते हैं. जहां तक विवादित वीडियो का सवाल है तो उसे वायरल करने के पीछे विरोधियों की चाल है, जो कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, इसीलिए इन अफवाहों पर ध्यान ना दें.
वायरल वीडियो में क्या ? : आपको बता दें कि शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे. उसी रैली में सांसद जय प्रकाश भी आए हुए थे. जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो स्टेज पर ज्यादा भीड़ होने के कारण वे परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करते ही उनके पास खड़े एक बुजुर्ग को लात मारते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद जेपी पर बुजुर्ग को लात मारने का आरोप, मंच पर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचा था व्यापारी, वीडियो वायरल
बुजुर्ग से माफी मांगने की मांग की : हालांकि जय प्रकाश की ओर से मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो शहर के लोगों ने जय प्रकाश के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की और बुजुर्ग से माफी मांगने की मांग कर डाली.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल, बोली ऐसी बात कि मच गया बवाल
ये भी पढ़ें : गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?
ये भी पढ़ें : जुलाना के "दंगल" में किसका "मंंगल", विनेश फोगाट, लेडी खली मारेंगे मैदान या "कैप्टन" कर जाएंगे कमाल ?