भिवानी: रविवार को गांव खरक कलां में एक मकान में लगी इन्वर्टर की बैटरी अचानक से फट गई. जिससे कई जगह मकान में दरारें आ गई. मकान की दीवारों, फर्श सहित लगभग हर हिस्से में दरार आने से परिवार को बड़े हादसे का डर सता रहा है. बैटरी फटने से बिजली उपकरणों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: पुलिस अधीक्षक ने लगवाया कोविशील्ड का दूसरा टीका
पीड़ित सुंदर सिंह ने बताया कि परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे. अचानक कमरे में लगे इन्वर्टर बैटरी से जोरदार धमाका हुआ और पूरे मकान में कंपन पैदा हो गई. जिसे देख परिवार के लोग भयभीत हो गए. कुछ देर बाद इन्वर्टर वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि बैटरी पूरी तरह से फटी हुई थी और हर तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ था.
बिजली उपकरणों के जलने के साथ ही मकान की दीवारों, फर्श इत्यादि में दरारें आ गईं. मकान मालिक सुंदर सिंह की माली हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि नुकसान की कुछ भरपाई हो सके.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम