भिवानी: सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले और नशीली पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ विक्रेताओं को पकड़ा और चालान काटा.
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना औऱ बेचना है अपराध
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामान्य अस्पताल और अस्पताल के 200 मीटर के क्षेत्र में धूम्रपान करने या नशीला पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा और इनके चालान भी काटे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नशा बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों को भी सील कर दिया और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें: बदल रहा है युवाओं में नशा करने का तरीका, 12 से 18 साल की आयु के युवा हो रहे शिकार
इस संबंध में हेल्थ इंस्पेक्टर राजबीर ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएमओ जितेंद्र कादियान के आदेशानुसार अस्पताल परिसर में जितनी भी दुकानें हैं, सब की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के 200 मीटर के क्षेत्र में नशीला पदार्थ जैसे बीड़ी, गुटखा, पान या सिगरेट बेचने वालों के भी चालान काटे गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिदायत दी गयी है कि सार्वजनिक स्थान पर ना धूम्रपान करें और ना ही कोई नशीला पदार्थ बेचें.