भिवानी: भिवानी में कोरोना (corona in bhiwani) की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही किसी को छुट्टी दी जा सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल में कंट्रोल रूम बनाया है. जिसके 3 नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी को भी जरूरत पड़ने पर तुरंत सम्पर्क किया जा सके. भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुबीर शाण्डिल्य ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किसी को डरना नहीं है बल्कि मास्क व वैक्सीन का प्रयोग करना है.
भिवानी में अब तक प्रथम डोज 100 प्रतिशत हो चुकी है जबकि दूसरी डोज 85 प्रतिशत लग चुकी है. किशोरों की बात की जाए तो 57 प्रतिशत डोज लगाई जा चुकी है. सीएमओ डॉ. रघुवीर शाण्डिल्य के अनुसार जिले में फिलहाल 318 कोरोना एक्टिव मरीज हैं जिसमें से ज्यादातर घर पर ही आइसोलेट हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने 22 टीम अर्बन की तो 141 टीमें रूरल की बनाई हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज युवा हैं क्योंकि उन्हें बाहर नौकरी के लिए जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेकाबू हुआ कोरोना, 7 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, दो की मौत
डॉ. रघुवीर शाण्डिल्य ने बताया कि कोरोना के मरीजों को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसमें डॉक्टर के अलावा और भी ड्यूटी लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में 3 नंबर लगाए गए हैं. सीएमओ के अनुसार अब तक जितने भी व्यक्ति विदेश से आए हैं उनकी टेस्टिंग की गई है और उनमें से दो कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. उनका कहना है कि दोनों को आइसोलेट किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि विदेश से जो भी व्यक्ति आ रहा है उनकी सभी की टेस्टिंग की जाती है और उन्हें आइसोलेट रहने के लिए भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: हरियाणा में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
वहीं हरियाणा में कोरोना की बात करें तो प्रदेश में हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को प्रदेशभर से 7,591 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 35,979 हो गई है. गुरुवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. प्रदेश में कुल 169 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 160 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 9 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP