ETV Bharat / state

52nd Senior Handball Competition: सीनियर नेशनल पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 51 साल बाद हरियाणा ने जीता गोल्ड, फाइनल में रेलवे को 34-28 के अंतर से दी शिकस्त - हरियाणा हैंडबॉल टीम

52nd Senior Handball Competition: सीनियर नेशनल पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 51 साल बाद हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया है. प्रतियोगिता का आयोजन एक से 5 सितंबर तक जम्मू कश्मीर में हुआ था.

Haryana Won Handball Competition
Haryana Won Handball Competition
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 7:22 PM IST

भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में हमेशा देश का नाम बुलंदी पर पहुंचाया है. इसी कड़ी में अब हरियाणा की टीम ने 51 साल बाद सीनियर नेशनल पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 51 साल बाद स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा की टीम ने फाइनल में रेलवे को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस उपलब्धि के बाद भिवानी सहित प्रदेश भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के प्रधान दिग्विजय सिंंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर एक से 5 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 2वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अंकों से जीत दर्ज कर रही थी.

ये भी पढ़ें- 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 11 नवंबर से

संदीप कोंटिया ने कहा कि जीत के इसी क्रम को बरकरार रखते हुए हरियाणा की टीम ने फाइनल में रेलवे की टीम को 34-28 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 51 वर्षो बाद हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिसके बाद हरियाणा के खेल प्रेमियों की खुशी और अधिक बढ़ जाती है.

कोंटिया ने कहा कि हरियाणा की टीम का उत्साहवर्धन करने टीम कोच हरिस्वरूप व अशोक जांडू भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कार्यालय सचिव परमवीर सिवाच द्वारा ना केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया, बल्कि उनकी सेवा एवं जरूरत की चीजें मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा को कभी मिट्टी से जुड़े खेलों के लिए जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अब यहां के युवा अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने लगे हैं, जिसके चलते अब विश्व भर में हरियाणा का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की छोरियों का कमाल, 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में बनी चैंपियन

भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में हमेशा देश का नाम बुलंदी पर पहुंचाया है. इसी कड़ी में अब हरियाणा की टीम ने 51 साल बाद सीनियर नेशनल पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 51 साल बाद स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा की टीम ने फाइनल में रेलवे को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस उपलब्धि के बाद भिवानी सहित प्रदेश भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के प्रधान दिग्विजय सिंंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर एक से 5 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 2वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अंकों से जीत दर्ज कर रही थी.

ये भी पढ़ें- 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 11 नवंबर से

संदीप कोंटिया ने कहा कि जीत के इसी क्रम को बरकरार रखते हुए हरियाणा की टीम ने फाइनल में रेलवे की टीम को 34-28 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 51 वर्षो बाद हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिसके बाद हरियाणा के खेल प्रेमियों की खुशी और अधिक बढ़ जाती है.

कोंटिया ने कहा कि हरियाणा की टीम का उत्साहवर्धन करने टीम कोच हरिस्वरूप व अशोक जांडू भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कार्यालय सचिव परमवीर सिवाच द्वारा ना केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया, बल्कि उनकी सेवा एवं जरूरत की चीजें मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा को कभी मिट्टी से जुड़े खेलों के लिए जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अब यहां के युवा अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने लगे हैं, जिसके चलते अब विश्व भर में हरियाणा का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की छोरियों का कमाल, 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में बनी चैंपियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.