भिवानी: प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं में अपने जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों को अब बोर्ड सम्मानित करेगा. इसके लिए मंगलवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बोर्ड एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्यातिथि होंगे. वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व शिक्षा विभाग के एसीएस महावीर सिंह भी मौजूद रहेंगे.
दरअसल कोरोना महामारी के चलते बोर्ड मुख्यालय इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह पंचकूला में आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में न केवल 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि कोविड की परीक्षा में गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने वाले छात्रों को भी बोर्ड लैपटॉप देकर सम्मनित करेगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है. इस बार कोविड की महामारी के चलते बोर्ड पंचकूला में इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी निवेदन किया गया है. अगर वे व्यस्त नहीं हुए. तो वे भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
बोर्ड चैयरमैन ने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में बाजी मारने वाले व प्राइवेट स्कूलों में बाजी मारने वाले 12 विद्यालयों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. वही 6 बच्चों को कल्पना चावला अवार्ड से सम्मनित किया जाएगा. डॉ. जगबीर ने बताया कि 4 छात्रों को गोल्ड मेडल व 12 छात्रों को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा. वही 7 छात्रों को कोविड की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा.
वहीं चैयरमेन ने बताया कि इस बार कंपार्टमेंट के छात्रों की परीक्षा भी बोर्ड 26 व 27 अक्टूबर को आयोजित करेगा. साथ ही जेबीटी की परीक्षा भी बोर्ड आयोजित करेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते पहले बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. बाद में कुछ विषयों के बिना ही रिजल्ट घोषित किया गया था. इसको लेकर सरकार से इसकी अनुमति मांगी गई थी. अब सरकार से अनुमति मिल गई है. बोर्ड 26 व 27 को हीं परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा