भिवानी: अध्यापकों की जनरल नॉलेज को अपडेट रखने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने अनूठा तरीका निकाला है. अब अध्यापक हर महीने हरियाणा की एकमात्र लैब स्कूल में तैनात अध्यापकों का टेस्ट लेंगे. टेस्ट से पहले उन्हें कुछ टॉपिक दिए जाएंगे.
इस टेस्ट में करंट अफेर्स को भी जोड़ा गया है, ताकि स्कूल के बच्चों को शिक्षा देने वाले अध्यापक हमेशा अपडेट रहे. अगर ये तरीका सफल हुआ तो सरकार को इसका प्रपोजल भेजा जाएगा.
हर महीने होगा अध्यापकों का टेस्ट
ताकि प्रदेश के हर स्कूल में इसी तरह से अध्यापकों का भी टेस्ट लिया जा सके. अध्यापकों की नॉलेज को अपडेट रखने के लिए इस मुहिम को शुरू किया गया है. ये टेस्ट सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में हुआ है.
यहां अध्यापकों का टेस्ट बोर्ड द्वारा लिया गया. सभी शिक्षकों के लिए ये टेस्ट अनिवार्य किया गया था. टेस्ट से पहले अध्यापकों को 10 दिन पहले ही टॉपिक और जनरल नॉलेज के टेस्ट के बारे में जानकारी दे दी गई थी. सभी का टेस्ट हुआ और अभी रिजल्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'
हालांकि ये भी साफ कर दिया गया था कि इस टेस्ट का मतलब केवल ओर केवल अध्यापकों की नॉलेज को अपडेट रखवाना है. इस टेस्ट के नबरों का किसी प्रकार की एसीआर और वेतन बढ़ोत्तरी पर कोई असर नहीं होगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि इस टेस्ट की शुरूआत लैब स्कूल से की गई है. अगर ये प्रयोग सफल हुआ तो प्रदेश भर के सरकारी स्कूल में लागू करवाने के लिए सरकार को लिखा जाएगा.