ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू, गैर हाजिर 71 शिक्षकों को नोटिस - haryana latest news

हरियाणा में गुरुवार से दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. जिनके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम करते हुए दो परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया और परीक्षा केंद्रों में कोताही बरतने के मामले में तीन सुपरवाइजर को रिलीव कर दिया गया है.

Haryana School Education Board  exam
Haryana School Education Board exam
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:01 PM IST

भिवानी: गुरुवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है. इन परीक्षाओं को नकल रहित पूरी करने के लिए बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए है. जिसके चलते बोर्ड ने भिवानी के मंढ़ोली, जींद के जुलाना व पटौदी उपमंडल के करोला में परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दिया है. साथ ही दो परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है. आज से शुरू हुई परीक्षाओं में प्रदेश भर के 1457 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 64 हजार 9 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं 30 मार्च से शुरु हुई 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दो लाख 61 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अब तक चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले पकड़े गए है तथा तीन परीक्षा केंद्रों को रद्द किया गया है. दो परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए गए है तथा तीन सुपरवाइजर को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में रिलीव किया गया हैं. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान (board exams in Haryana) इस बार विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई नकल का मामला सामने नहीं आ पाए. हालांकि अब तक की चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले दर्ज किए गए हैं.

डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 172 उडनदस्ते प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर रहे हैं तथा नकल पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो परीक्षा केंद्र रद्द किए गए है, उन्हे अब जिला मुख्यालय पर शिफ्ट किया (Board exam center in Haryana) गया हैं. नए बने परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को अपनी रद्द परीक्षा दोबारा पुराने पैटर्न के हिसाब से देनी होग. इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन पंचायत समितियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर जागरूकता बनाए रखने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी में 3 फीसदी खेल कोटा बहाल

गौरतलब है कि बोर्ड प्रशासन परीक्षा ड्यूटी को लेकर सख्त है और ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत बोर्ड ने परीक्षा ड्यूटी में लपारवाही करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए 71 केन्द्र अधीक्षक, जो परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं, उनके विद्यालय मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न स्कूल प्रवक्ताओं की बतौर केंद्र अधीक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई थी. जहां केन्द्र अधीक्षकों को 28 मार्च को उनके जिला मुख्यालय पर निर्धारित किए गए स्थान से स्टेशनरी बैग प्राप्त करने हेतु उपस्थित होना था, परन्तु कुछ केन्द्र अधीक्षक बिना किसी कारण बताए परीक्षा ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: गुरुवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है. इन परीक्षाओं को नकल रहित पूरी करने के लिए बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए है. जिसके चलते बोर्ड ने भिवानी के मंढ़ोली, जींद के जुलाना व पटौदी उपमंडल के करोला में परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दिया है. साथ ही दो परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है. आज से शुरू हुई परीक्षाओं में प्रदेश भर के 1457 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 64 हजार 9 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं 30 मार्च से शुरु हुई 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दो लाख 61 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अब तक चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले पकड़े गए है तथा तीन परीक्षा केंद्रों को रद्द किया गया है. दो परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए गए है तथा तीन सुपरवाइजर को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में रिलीव किया गया हैं. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान (board exams in Haryana) इस बार विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई नकल का मामला सामने नहीं आ पाए. हालांकि अब तक की चली परीक्षाओं में 165 नकल के मामले दर्ज किए गए हैं.

डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 172 उडनदस्ते प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर रहे हैं तथा नकल पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो परीक्षा केंद्र रद्द किए गए है, उन्हे अब जिला मुख्यालय पर शिफ्ट किया (Board exam center in Haryana) गया हैं. नए बने परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को अपनी रद्द परीक्षा दोबारा पुराने पैटर्न के हिसाब से देनी होग. इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन पंचायत समितियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर जागरूकता बनाए रखने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी में 3 फीसदी खेल कोटा बहाल

गौरतलब है कि बोर्ड प्रशासन परीक्षा ड्यूटी को लेकर सख्त है और ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत बोर्ड ने परीक्षा ड्यूटी में लपारवाही करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए 71 केन्द्र अधीक्षक, जो परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं, उनके विद्यालय मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न स्कूल प्रवक्ताओं की बतौर केंद्र अधीक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई थी. जहां केन्द्र अधीक्षकों को 28 मार्च को उनके जिला मुख्यालय पर निर्धारित किए गए स्थान से स्टेशनरी बैग प्राप्त करने हेतु उपस्थित होना था, परन्तु कुछ केन्द्र अधीक्षक बिना किसी कारण बताए परीक्षा ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.