भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के द्वारा सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों, स्वयंपाठी, गुरूकुल, विद्यापीठ, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय से संबन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-फार्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क सहित 14 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर अब 17 दिसंबर कर दिया गया है.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी, पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर बिना विलंब शुल्क 17 दिसंबर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- HTET EXAM: नकल रोकने के लिए बोर्ड लाया नया नियम, जानिए क्या है
उन्होंने बताया कि 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 18 से 21 दिसंबर, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 22 से 28 दिसंबर तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 29 दिसंबर 2021 से चार जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP