भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा के संबद्धता आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने की तिथि को बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया गया है. इसके बाद 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पांच हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक पर दिए गए लिंक पर भरे जा सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त अराजकीय मिडल स्तर तक के विद्यालयों द्वारा संबद्धता निरंतरता शुल्क दो हजार रुपये तथा प्रथम बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा संबद्धता के लिए आठ हजार रुपये शुल्क ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है. अब तक 7 हजार 800 राजकीय विद्यालयों, 117 संस्कृत मॉडल विद्यालयों, 5 हजार 404 अराजकीय विद्यालयों, 474 सीबीएसई विद्यालयों, 12 सीआईएससीई विद्यालयों व अन्य बोर्डों के 155 विद्यालयों द्वारा संबद्धता के लिए डाटा अपलोड किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- तेजी से पूरा करें प्रदेश में गांवों को लालडोरा मुक्त करने का काम- मुख्यमंत्री
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है कि वह उनके जिलों में स्थित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्डों के विद्यालयों को निर्देश दें कि वे समय रहते बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों में संबद्धता हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP