ETV Bharat / state

HBSE 12th Class Exam: आज से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं, 37,160 स्टूडेंट्स देंगे 12वीं के एग्जाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षे के लिए प्रदेश भर में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 12वीं कक्षा के 37,160 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा मे नकल ना हो इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षा गुरुवार, 27 जुलाई से शुरू होगी. (HBSE 12th Class Exam )

HBSE 12th Class Exam
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:49 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन आज से शुरू होने जा रहा है. इस परीक्षा में 37 हजार 160 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें से 21 हजार 479 छात्र, 15 हजार 680 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. परीक्षार्थी प्रदेशभर के 128 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में धरना दे रहे लिपिकों ने शुरू की भूख हड़ताल, बोले- हमें कमजोर समझना सरकार की भूल, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा और पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह से 10वीं कक्षा की विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में प्रदेशभर में 71 परीक्षा केंद्रों पर 38 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 21 हजार 802 छात्र और 16 हजार 702 छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि डीएलएड नियमित, रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 जुलाई से 23 अगस्त तक करवाया जाएगा. इस परीक्षा में प्रदेशभर में 73 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार 840 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राजपूत समाज ने दी बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी, बोले- सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से हटाया जाए गुर्जर शब्द

वहीं, बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि, परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल और अन्य गैजेट ले जाना वर्जित है. यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन आज से शुरू होने जा रहा है. इस परीक्षा में 37 हजार 160 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें से 21 हजार 479 छात्र, 15 हजार 680 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. परीक्षार्थी प्रदेशभर के 128 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में धरना दे रहे लिपिकों ने शुरू की भूख हड़ताल, बोले- हमें कमजोर समझना सरकार की भूल, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा और पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह से 10वीं कक्षा की विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में प्रदेशभर में 71 परीक्षा केंद्रों पर 38 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 21 हजार 802 छात्र और 16 हजार 702 छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि डीएलएड नियमित, रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 जुलाई से 23 अगस्त तक करवाया जाएगा. इस परीक्षा में प्रदेशभर में 73 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार 840 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राजपूत समाज ने दी बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी, बोले- सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से हटाया जाए गुर्जर शब्द

वहीं, बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि, परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल और अन्य गैजेट ले जाना वर्जित है. यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.