ETV Bharat / state

जानिए कब से शुरू होगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट - मैट्रिक इंटर परीक्षा डेट

hbse date Sheet 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 27 फरवरी से 2अप्रैल तक पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी.

haryana-school-education-board-date-of-examination-of-class-10th-and-12th-announced
बोर्ड और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:53 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट

भिवानी: राज्य के बोर्ड और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की डेट जारी कर दी है. डेट शीट जल्द ही बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

परीक्षा की तिथि घोषित: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक होगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएगी.

25 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 25 फीसदी प्रश्र बहुविकल्पीय रहेंगे . प्रत्येक प्रश्र के सही उत्तर पर एक नंबर मिलेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी. डिजिटल मार्किंग से पहले परीक्षार्थियों को मिले अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे मुक्ति मिल जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के अनुसार डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी और परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे.

परीक्षा के पैटर्न में बदलाव: बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन किया गया है. प्रश्न पत्र के चार कोड होंगे. चारों कोड में 96 प्रतिशत प्रश्न एक जैसे रहेंगे. सिर्फ चार प्रतिशत प्रश्न अलग रहेंगे. सभी कोड में प्रश्न का क्रम अलग -अलग होगा. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी बोर्ड के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 6 जनवरी को चंडीगढ़ में JBT और TGT कैडर के स्पेशल एजुकेटर की लिखित परीक्षा, जान लें ये नियम

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में ग्रामीण परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी के बिल माफ

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट

भिवानी: राज्य के बोर्ड और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की डेट जारी कर दी है. डेट शीट जल्द ही बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

परीक्षा की तिथि घोषित: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक होगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएगी.

25 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 25 फीसदी प्रश्र बहुविकल्पीय रहेंगे . प्रत्येक प्रश्र के सही उत्तर पर एक नंबर मिलेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी. डिजिटल मार्किंग से पहले परीक्षार्थियों को मिले अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे मुक्ति मिल जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के अनुसार डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी और परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे.

परीक्षा के पैटर्न में बदलाव: बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन किया गया है. प्रश्न पत्र के चार कोड होंगे. चारों कोड में 96 प्रतिशत प्रश्न एक जैसे रहेंगे. सिर्फ चार प्रतिशत प्रश्न अलग रहेंगे. सभी कोड में प्रश्न का क्रम अलग -अलग होगा. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी बोर्ड के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 6 जनवरी को चंडीगढ़ में JBT और TGT कैडर के स्पेशल एजुकेटर की लिखित परीक्षा, जान लें ये नियम

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में ग्रामीण परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी के बिल माफ

Last Updated : Jan 4, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.