ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीणामों की तारीख बदली

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 9:05 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास परीक्षा का परिणाम पहले 8 जून को घोषित किया जाना था जिसे अब 10वीं के साइंस की परीक्षा लेने के बाद जारी किया जाएगा. अभी बोर्ड परीणाम की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Haryana School Education Board 10th result date changed
आठ जून 2020 को आएगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास का परिणाम साइंस विषय की परीक्षा लेने के बाद घोषित किया जाएगा. 10वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 38 हजार 96 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी के 3 लाख 38 हजार 096 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 86 हजार 153 छात्र और 1 लाख 51 हजार 943 छात्राएं शामिल हैं. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 2 लाख 26 हजार 939 एवं शहरी क्षेत्र से 1 लाख 11 हजार 157 परीक्षार्थी हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 1 लाख 69 हजार 385 परीक्षार्थी सरकारी विद्यालयों से और प्राईवेट विद्यालयों से 1 लाख 68 हजार 711 परीक्षार्थी हैं.

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर सर्व खाप की सरकार को चेतावनी, 'नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि सेकेंडरी रि-अपीयर के 9 हजार 445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है. जिसमें से 5 हजार 406 छात्र और 4 हजार 39 छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से साइंस विषय की परीक्षा नहीं लिया जा सका. जिसके चलते 10वीं क्लास परीक्षा परिणाम आने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहले विद्यार्थियों से साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन करेगा. उसके बाद ही 10वीं क्लास का परीणाम घोषित किया जा सकेगा. डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि जून के अंत तक साइंस की परीक्षा करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा. उसे सेकेंडरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास का परिणाम साइंस विषय की परीक्षा लेने के बाद घोषित किया जाएगा. 10वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 38 हजार 96 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी के 3 लाख 38 हजार 096 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 86 हजार 153 छात्र और 1 लाख 51 हजार 943 छात्राएं शामिल हैं. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 2 लाख 26 हजार 939 एवं शहरी क्षेत्र से 1 लाख 11 हजार 157 परीक्षार्थी हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 1 लाख 69 हजार 385 परीक्षार्थी सरकारी विद्यालयों से और प्राईवेट विद्यालयों से 1 लाख 68 हजार 711 परीक्षार्थी हैं.

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर सर्व खाप की सरकार को चेतावनी, 'नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि सेकेंडरी रि-अपीयर के 9 हजार 445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है. जिसमें से 5 हजार 406 छात्र और 4 हजार 39 छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से साइंस विषय की परीक्षा नहीं लिया जा सका. जिसके चलते 10वीं क्लास परीक्षा परिणाम आने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहले विद्यार्थियों से साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन करेगा. उसके बाद ही 10वीं क्लास का परीणाम घोषित किया जा सकेगा. डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि जून के अंत तक साइंस की परीक्षा करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा. उसे सेकेंडरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी.

Last Updated : Jun 7, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.