भिवानी: कोरोना महामारी कम होने पर हरियाणा में फिर से छोटे बच्चों स्कूल खोलने की मांग उठने लगी है. बीते शनिवार को हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी कि छह फरवरी तक स्कूल खोलने का पत्र जारी नहीं हुआ तो आठ फरवरी से स्कूल संचालक खुद भिवानी में (Reopening of schools in Bhiwani) बच्चों की कक्षाएं लगाना शुरू कर देंगे. हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपने वादे के मुताबिक सरकार को ठेंगा दिखाते हुए अपने स्कूल खोल लिये हैं और दावा है कि दो से चार दिन के अंदर और भी निजी स्कूल मालिक अपना स्कूल खोलेंगें, स्कूल में सुचारू रूप से बच्चों की पढ़ाई होगी.
निजी स्कूल के प्रिसिंपल राजबाला कौशिक ने बताया कि उन्होंने एसोसिएशन के फैसले के अनुसार अपना स्कूल खोला है. जिसके बाद छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. स्कूल में कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी चेकिंग के लिए नहीं आया और आएगा तो भी वो अपना स्कूल खुला रखेंगे और पढ़ाई करवाई जाएगी. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि पूरे हरियाणा में आज छोटे बच्चों के हर निजी स्कूल को खोल दिया है. पहले दिन छोटी कक्षा के बच्चे कम आए, पर छठी से नवीं तक के सभी बच्चे आए हैं.
ये भी पढ़ें - निजी स्कूल संचालकों की चेतावनी, सरकार नहीं मानी तो खुद खोलेंगे पहली से 9वीं के स्कूल
वहीं दो से चार दिनों में पहली से 9वीं के स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे दबाव के चलते तब तक सरकार भी स्कूल खोलने की घोषणा कर देगी. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की चेतावनी देते हुए कहा कि कोई अधिकारी स्कूल आए पर, छापेमारी को ना आए, क्योंकि स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाती है ना की कोई गलत काम किया जाता है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण ने कहा कि सरकार ने महामारी में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये स्कूल बंद किये थे. एसोसिएशन द्वारा स्कूल खुलवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान उन्हें कोई भी स्कूल खुला नहीं मिला. उन्होंने माना कि जिले में कुछ स्कूल खुलने की सूचना मिली है. जिसको लेकर हर बीईओ को निरुपण के आदेश दिये हैं. निजी स्कूल को सरकार के आदेशों की पालना की शर्त पर मान्यता दी जाती है. ऐसे में आदेशों की अवहेलना कर स्कूल खोलने वालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा. बता दें कि, कोरोना के चलते प्रदेश में केवल 10वी से 12वी तक के स्कूल ही खोले गए हैं. बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP