ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां - हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने भिवानी में हरियाणा शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Haryana Private School Association protest
Haryana Private School Association protest
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:49 PM IST

भिवानी: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साथ ही चेतावनी दी कि वो एक मई से हर हाल में अपने स्कूल खोलेंगे और किसी ने बंद किए तो सीएम आवास को घेरेंगे.

हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब से स्कूलों की छुट्टी की है, तब से हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हुआ है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

इसी के तहत अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग नाम की भी कोई चीज देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आम आदमी पर सख्ती कर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस यहां बेबस थी. चालान या जुर्माना करना तो दूर, एक बार भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील तक नहीं की गई. इस दौरान तीन घंटे धरना देकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के माध्यम से सीएम के नाम अपना मांगपत्र सौंपा.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार ने कहा कि वो 30 अप्रैल तक अपने स्कूल बंद रखेंगे, लेकिन एक मई से वो नया सत्र शुरू कर बच्चों का दाखिला करेंगे और स्कूल खुले रखेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि उनके स्कूलों को बंद करवाने का प्रयास किया तो फिर वो सीएम आवास का घेराव करेंगे. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा ने भी एसोसिएशन के साथ सहमति जताई कि एक मई से नया सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- सुनपेड़ मामले में सभी 11 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने किया आरोपमुक्त

हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि नियमों की पालना करनी चाहिए. सरकार के आदेश पर अब शिक्षा बोर्ड में आधे कर्मचारी ही काम पर आया करेंगे.

बहारहाल प्राइवेट स्कूल व सरकार के बीच खींचतान नई बात नहीं, पर कोरोना काल में जिस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वो अपने आप में बड़ी लापरवाही है, जो आम आदमी के लिए भी अच्छा संदेश नहीं है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कच्चे कर्मचारियों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

भिवानी: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साथ ही चेतावनी दी कि वो एक मई से हर हाल में अपने स्कूल खोलेंगे और किसी ने बंद किए तो सीएम आवास को घेरेंगे.

हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब से स्कूलों की छुट्टी की है, तब से हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हुआ है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

इसी के तहत अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग नाम की भी कोई चीज देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आम आदमी पर सख्ती कर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस यहां बेबस थी. चालान या जुर्माना करना तो दूर, एक बार भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील तक नहीं की गई. इस दौरान तीन घंटे धरना देकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के माध्यम से सीएम के नाम अपना मांगपत्र सौंपा.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार ने कहा कि वो 30 अप्रैल तक अपने स्कूल बंद रखेंगे, लेकिन एक मई से वो नया सत्र शुरू कर बच्चों का दाखिला करेंगे और स्कूल खुले रखेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि उनके स्कूलों को बंद करवाने का प्रयास किया तो फिर वो सीएम आवास का घेराव करेंगे. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा ने भी एसोसिएशन के साथ सहमति जताई कि एक मई से नया सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- सुनपेड़ मामले में सभी 11 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने किया आरोपमुक्त

हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि नियमों की पालना करनी चाहिए. सरकार के आदेश पर अब शिक्षा बोर्ड में आधे कर्मचारी ही काम पर आया करेंगे.

बहारहाल प्राइवेट स्कूल व सरकार के बीच खींचतान नई बात नहीं, पर कोरोना काल में जिस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वो अपने आप में बड़ी लापरवाही है, जो आम आदमी के लिए भी अच्छा संदेश नहीं है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कच्चे कर्मचारियों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.