भिवानी: स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल में हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्राईवेट स्कूल संघ के राज्य उप-प्रधान घनश्याम शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूल संघ संचालक इस समय मंदी की मार झेल रहे हैं और उनको राहत पैकेज प्रदान किया जाए ताकि वो अपना काम सुचारू रूप से चला सकें.
ये भी पढ़ें- पानीपत में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर आरोप
जिला प्रधान सतीश तंवर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार अपने जेब भर रही है ओर प्राईवेट स्कूल संघ संचालक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं. इससे बच्चों का भविष्य भी अंधकार में जा रहा है. सरकार हर दिन प्राइवेट स्कूल ना खोलने के तरह तरह के हथकण्डे अपनाकर उन्हें परेशान कर रही है.
क्या हैं मांगे ?
आपको बता दें कि बैठक में उन्होंने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि पहली से आठवीं तक सभी प्राईवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए. और स्कूल की गाड़ियों की समयावधी 15 वर्ष की जाए. साथ ही सभी प्राईवेट स्कूलों के बिजली बिल भी माफ किये जाए. अस्थाई स्कूलों को दस साल की मान्यता दी जाने के साथ अन्य मांगों को लागू करने की मांग की.