भिवानी: हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी मंगलवार को आखिरी तारीख थी. विभाग ने अब उन किसानों से कृषि यन्त्रों का बिल, ईवे-बिल, कृषि यन्त्र की फोटो और स्वघोषणा-पत्र विभागीय पोर्टल डीलर के माध्यम से अपलोड करने के लिए कहा है. इस प्रक्रिया के लिए विभाग ने 15 जून तक का समय दिया है.
खरीददारी विवरण में हो सकता है बदलाव
सहायक कृषि अभियन्ता भिवानी नसीब धनखड़ ने जानकारी दी कि अगर किसी वजह से किसान ऑनलाइन चुनी गई फर्म/डीलर से मशीन नहीं खरीदना चाहता है. तो वो ऑनलाइन ही फर्म/डीलर का दोबारा चुनाव/बदलाव कर सकता है. इसके लिए विभाग की www.agriharyana.com वेब साइट पर लॉग इन करना होगा.
आवेदन भरने में कमी होगी, तो नहीं मिलेगा अनुदान
इस बारे में किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 2 जून और 10 जून को मैसेज के जरिए भी सूचित किया गया है. दस्तावेजों में किसी तरह की कोई कमी या गलत जानकारी पाए जाने पर किसान अनुदान के पात्र नहीं होगा.
ये भी पढ़िए: जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल