भिवानी: कोविड-19 के चलते भले ही हरियाणा में पिछले चार महीने से स्कूल न खुला हो, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के मकसद से आयोजित किए गए एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिया है.
हरियाणा कोविड19 परीक्षा का परिणाम घोषित
बता दें शिक्षा बोर्ड ने ये एग्जाम ऑनलाइन करवाए थे, जिसमें कोरोना से जुड़े कई पहलुओं पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा बोर्ड द्वारा लैपटॉप और टेबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा.
प्रतिभागी यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करवाया गया था, जिसमें 28 हजार 265 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. वहीं इस परीक्षा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट WWW.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड राष्ट्र का ऐसा अग्रणी बोर्ड बन गया है जिसने ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
इन्होंने ने मारी बाजी
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में करवाया गया था. प्रथम चरण परीक्षा में छठी से 12वीं तक के 29 हजार 13 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. चेयरमैन ने बताया कि कक्षा छठी में स्वस्तिक, कक्षा सातवीं में परीक्षित, कक्षा आठवीं में डेलिषा काजल, कक्षा नौवीं में गुपिल चाहर, कक्षा दसवीं में अंकुर खत्री, कक्षा 11वीं में ऋतिक प्रथम और कक्षा बारहवीं में साक्षी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें- खेती की लागत बढ़ाकर किसानों की आय घटा रही है हरियाणा सरकार- रणदीप सुरजेवाला