भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा डीएलएड प्रवेश-वर्ष 2019 के प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर एवं प्रवेश-वर्ष 2020 प्रथम वर्ष रि-अपीयर की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ करवाई जा रही हैं. पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (haryana DLED Exam admit card) संस्था की लॉग इन आईडी पर सोमवार सात फरवरी से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. संशोधित तिथि-पत्र अनुसार ही पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र दोबारा से डाउनलोड करना सुनिश्चित करें.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए हैं, जिसे लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं. सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र के बारे में संस्था से सम्पर्क करें. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरान्त छात्र-अध्यापक अपने विवरण, फोटो व हस्ताक्षर भी जांच लें, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो नियमानुसार मूल दस्तावेज एवं शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व शुद्धि करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- HSEB ने डीएलएड रि-अपीयर परीक्षाओं की तारीखों का किया एलान, जानिए कब होंगी परीक्षा
परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर इत्यादि सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी. बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन छात्र-अध्यापक जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में प्रमाणित की गई है, व लिखने में असमर्थ हैं तथा लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, तो कॉलेज/शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजो/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो (एक सत्यापित), फोटो आईडी जैसे-आधार कार्ड, पत्राचार व स्थाई पता सहित परीक्षा से पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय, विशेष परीक्षा शाखा से लेना अनिवार्य है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP