ETV Bharat / state

डीएलएड परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, बोर्ड वेबसाइट पर करें चेक - haryana deled 2019 result

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र-2018 और सत्र-2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया गया है.

haryana education school board
haryana education school board
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:13 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई डीएलएड के सत्र-2019 के प्रथम वर्ष और सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया गया है. डीएलएड सत्र-2019 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 46.64 प्रतिशत रहा. वहीं सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 65.49 प्रतिशत रहा.

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सत्र-2019 के प्रथम वर्ष में 11 हजार 534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से पांच हजार 380 परीक्षार्थी पास हुए. जिसका पास प्रतिशत 46.64 रहा.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में सात हजार 545 छात्राओं में से तीन हजार 804 छात्राएं पास हुई, जिसका पास प्रतिशत 50.42 रही. वहीं तीन हजार 989 छात्रों में से एक हजार 576 छात्र पास हुए जिसका पास प्रतिशत 39.51 रहा.

ये भी पढे़ं- HC ने हरियाणा हॉकी चुनाव को अगले आदेश तक किया रद्द

उन्होंने बताया कि डीएलएड सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 15 हजार 551 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 10 हजार 184 परीक्षार्थी पास हुए. जिसका पास प्रतिशत 65.49 रही. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10 हजार 185 छात्राओं में से सात हजार 232 छात्राएं पास हुई, जिसका पास प्रतिशत 71.01 रही. वही पांच हजार 366 छात्रों में से दो हजार 951 छात्र पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 55.01 रहा.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई डीएलएड के सत्र-2019 के प्रथम वर्ष और सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया गया है. डीएलएड सत्र-2019 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 46.64 प्रतिशत रहा. वहीं सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 65.49 प्रतिशत रहा.

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सत्र-2019 के प्रथम वर्ष में 11 हजार 534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से पांच हजार 380 परीक्षार्थी पास हुए. जिसका पास प्रतिशत 46.64 रहा.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में सात हजार 545 छात्राओं में से तीन हजार 804 छात्राएं पास हुई, जिसका पास प्रतिशत 50.42 रही. वहीं तीन हजार 989 छात्रों में से एक हजार 576 छात्र पास हुए जिसका पास प्रतिशत 39.51 रहा.

ये भी पढे़ं- HC ने हरियाणा हॉकी चुनाव को अगले आदेश तक किया रद्द

उन्होंने बताया कि डीएलएड सत्र-2018 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 15 हजार 551 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 10 हजार 184 परीक्षार्थी पास हुए. जिसका पास प्रतिशत 65.49 रही. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10 हजार 185 छात्राओं में से सात हजार 232 छात्राएं पास हुई, जिसका पास प्रतिशत 71.01 रही. वही पांच हजार 366 छात्रों में से दो हजार 951 छात्र पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 55.01 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.