ETV Bharat / state

ई टेंडरिंग पर बोले सीएम, सरपंचों के विरोध का नहीं कोई तथ्य, मनमर्जी से नहीं, पारदर्शिता से होगा काम - ई टेंडरिंग पर बोले सीएम

भिवानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (CM Manohar Lal on e tendering) ई टेंडरिंग पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरपंचों के विरोध का कोई तथ्य नहीं है. हमनें सरपंचों की और लोकल बॉडी के नगर निकाय प्रतिनिधियों की पॉवर व स्वायत्ता को बढ़ावा दिया है.

bhiwani science conclave inauguration
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:48 PM IST

ई टेंडरिंग पर बोले सीएम, सरपंचों के विरोध का नहीं कोई तथ्य, मनमर्जी से नहीं, पारदर्शिता से होगा काम

भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दो दिवसीय साईंस कनक्लेव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश विज्ञान के बलबूते पर आगे बढ़ रहा है. आज देश के युवा वैज्ञानिक दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. अतीत में भी भारत के वैज्ञानिक श्री सीवी रमन, महान गणितज्ञ रामानुजन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और ओमगिर बाबा ने विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के तीसरे शैक्षणिक ब्लॉक और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के 40 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के साईंस कनक्लेव में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत देश नवाचार वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर बजट में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं.

bhiwani science conclave inauguration
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दो दिवसीय साईंस कनक्लेव का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दृश्या योजना के तहत ड्रोन को संचालित करने की ट्रेनिंग भी शुरू की गई है. विज्ञान के क्षेत्र में दो लाख रुपये के विज्ञान रत्न पुरस्कार की राशि बढ़ाकर चार लाख किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कोविड के दौरान दो कोरोना रोधी वैक्सीन की सफल खोज कर दुनिया के लोगों को कोविड से बचाया. भारत द्वारा तैयार की गई 200 करोड़ वैक्सीन दुनिया भर के लोगों के कोविड में काम आई. ये भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शाता है, इसके आधार पर देश में बनने वाले नये वैज्ञानिकों के लिये भी ये एक प्रेरणा है.

ये भी पढ़ें: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ग्रामीणों का धरना, यातायात बंद, जानिए क्या है वैकल्पिक रास्ता

ई टेंडरिंग पर सीएम की प्रतिक्रिया: वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा सरपंचों के प्रदेश भर में चल रहे विरोध को लेकर पूछे गए प्रश्र के जवाब में कहा कि सरपंचों का कोई फंड कम नहीं किया गया है. बल्कि सरकार ने सरपंचों की तथा लोकल बॉडी के नगर निकाय प्रतिनिधियों की पॉवर व स्वायत्ता को बढ़ाया है. सरपंचों द्वारा ई-टैंडरिंग का विरोध किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंचों की इस बात में कोई तथ्य नहीं है. उन्होंने कहा कि काम को लेकर पारदर्शिता जरूरी है, सरपंचों को इस बात को समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फैमली आईडी कार्ड में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा यूथ कांग्रेस करेगी घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान की शुरुआत

ई टेंडरिंग पर बोले सीएम, सरपंचों के विरोध का नहीं कोई तथ्य, मनमर्जी से नहीं, पारदर्शिता से होगा काम

भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दो दिवसीय साईंस कनक्लेव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश विज्ञान के बलबूते पर आगे बढ़ रहा है. आज देश के युवा वैज्ञानिक दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. अतीत में भी भारत के वैज्ञानिक श्री सीवी रमन, महान गणितज्ञ रामानुजन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और ओमगिर बाबा ने विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के तीसरे शैक्षणिक ब्लॉक और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के 40 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के साईंस कनक्लेव में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत देश नवाचार वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर बजट में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं.

bhiwani science conclave inauguration
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दो दिवसीय साईंस कनक्लेव का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दृश्या योजना के तहत ड्रोन को संचालित करने की ट्रेनिंग भी शुरू की गई है. विज्ञान के क्षेत्र में दो लाख रुपये के विज्ञान रत्न पुरस्कार की राशि बढ़ाकर चार लाख किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कोविड के दौरान दो कोरोना रोधी वैक्सीन की सफल खोज कर दुनिया के लोगों को कोविड से बचाया. भारत द्वारा तैयार की गई 200 करोड़ वैक्सीन दुनिया भर के लोगों के कोविड में काम आई. ये भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शाता है, इसके आधार पर देश में बनने वाले नये वैज्ञानिकों के लिये भी ये एक प्रेरणा है.

ये भी पढ़ें: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ग्रामीणों का धरना, यातायात बंद, जानिए क्या है वैकल्पिक रास्ता

ई टेंडरिंग पर सीएम की प्रतिक्रिया: वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा सरपंचों के प्रदेश भर में चल रहे विरोध को लेकर पूछे गए प्रश्र के जवाब में कहा कि सरपंचों का कोई फंड कम नहीं किया गया है. बल्कि सरकार ने सरपंचों की तथा लोकल बॉडी के नगर निकाय प्रतिनिधियों की पॉवर व स्वायत्ता को बढ़ाया है. सरपंचों द्वारा ई-टैंडरिंग का विरोध किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंचों की इस बात में कोई तथ्य नहीं है. उन्होंने कहा कि काम को लेकर पारदर्शिता जरूरी है, सरपंचों को इस बात को समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फैमली आईडी कार्ड में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा यूथ कांग्रेस करेगी घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.