भिवानी: प्रदेश में स्थापित आरोही मॉडल स्कूलों में अनुबंध आधार पर विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र 16 जुलाई से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. ये भर्ती परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार संचालित करवाई जा रही है. आवेदन से संबंधित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
करीब 900 पदों पर मांगे आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में 36 आरोही स्कूलों में करीब 900 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र आवेदक 16 जुलाई से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 20 प्रिंसिपल, 419 पीजीटी, 380 टीजीटी, 14 लाइब्रेरियन, 32 क्लर्क, 30 अकाउंटेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिनके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 1 हजार रुपये, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 750 रुपये है.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि पदों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व विभिन्न पदों का आरक्षण सहित विस्तृत विवरण, योग्यता, शैक्षिक पात्रता, परीक्षा का पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ लें. परीक्षा लिखित रूप में कराई जाएगी.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान पत्र और उसका नम्बर (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि), फोटो, हस्ताक्षर और विषय के चयन (टीजीटी और पीजीटी) में सुधार हेतु 28 जुलाई से 30 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई के बाद ऑनलाइन आवेदन और 30 जुलाई के बाद ऑनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी. इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे splexam@bseh.org.in और फोन नंबर 01664-254000, 254306 और 254307 या136 व 137 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि नए-नए अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी नियमित तौर पर वेबसाइट देखते रहें, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण और अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं. बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड पूरी तरह से तैयार है.