ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों के निजी स्कूलों में भी बनेंगे नए परीक्षा केंद्र, पूरी करनी होगी ये शर्तें - HSEB News

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ग्रामीण क्षेत्रों की निजी स्कूलों में नए परीक्षा केंद्र (HSEB decision for private schools) बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्कूलों को 26 दिसंबर तक आवेदन करना होगा. हालांकि बोर्ड की शर्तें पूरी करने पर ही स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.

Haryana Board of School Education
Haryana Board of School Education
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:20 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education Exam) ने ग्रामीण क्षेत्रों की निजी स्कूलों में भी नए परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय किया है. नए परीक्षा केंद्रों (Exam Center in Haryana) को स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में बनाया जाएगा. स्कूलों को इसके लिए 26 दिसंबर तक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर आवेदन करना होगा. बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को भी इससे राहत मिलेगी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जो निजी स्कूल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नया परीक्षा केंद्र बनवाना चाहते हैं, उन्हें प्रोफार्मा भरकर व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में भिजवाना होगा. यह प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड किया जा सकता है. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश के साथ इसे 26 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है.

पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 10वीं व 12वीं की चेक लिस्ट अपलोड, 22 दिसंबर तक करा सकेंगे फ्री करेक्शन

बोर्ड की इन शर्तों को करना होगा पूरा: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि निजी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केंद्र बनवाने से पूर्व विद्यालय में 16 सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर एवं एलईडी होना आवश्यक है. परीक्षा के समय सभी कैमरे ऑनलाइन होने व परीक्षा केंद्र व विद्यालय परिसर को कवर किया जाना अनिवार्य है. जिसकी व्यवस्था एवं खर्च विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा.

पढ़ें: स्कॉलरशिप स्कीम: कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स 31 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इन परीक्षा केंद्रों पर उनके स्वयं के परीक्षार्थी नहीं बैठाए जाएंगे. इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के नए केंद्र हेतु कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है. नए परीक्षा केंद्र के लिए 12 हजार रुपए एवं निरीक्षण शुल्क 3 हजार रुपए निर्धारित किया गया है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education Exam) ने ग्रामीण क्षेत्रों की निजी स्कूलों में भी नए परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय किया है. नए परीक्षा केंद्रों (Exam Center in Haryana) को स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में बनाया जाएगा. स्कूलों को इसके लिए 26 दिसंबर तक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर आवेदन करना होगा. बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को भी इससे राहत मिलेगी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जो निजी स्कूल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नया परीक्षा केंद्र बनवाना चाहते हैं, उन्हें प्रोफार्मा भरकर व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में भिजवाना होगा. यह प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड किया जा सकता है. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश के साथ इसे 26 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है.

पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 10वीं व 12वीं की चेक लिस्ट अपलोड, 22 दिसंबर तक करा सकेंगे फ्री करेक्शन

बोर्ड की इन शर्तों को करना होगा पूरा: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि निजी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केंद्र बनवाने से पूर्व विद्यालय में 16 सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर एवं एलईडी होना आवश्यक है. परीक्षा के समय सभी कैमरे ऑनलाइन होने व परीक्षा केंद्र व विद्यालय परिसर को कवर किया जाना अनिवार्य है. जिसकी व्यवस्था एवं खर्च विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा.

पढ़ें: स्कॉलरशिप स्कीम: कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स 31 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इन परीक्षा केंद्रों पर उनके स्वयं के परीक्षार्थी नहीं बैठाए जाएंगे. इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के नए केंद्र हेतु कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है. नए परीक्षा केंद्र के लिए 12 हजार रुपए एवं निरीक्षण शुल्क 3 हजार रुपए निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.