भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं के तिथि-पत्र में बदलाव किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं के तिथि-पत्र में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 26 अप्रैल को होने वाली पंजाबी/आईटी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं संस्कृत व्याकरण (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आधुनिक आर्ष पद्धति/आर्ष पद्धति) विषयों की परीक्षा 23 अप्रैल को संचालित होगी.
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 19 अप्रैल को होने वाली कम्प्यूटर विज्ञान/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा 23 अप्रैल तथा 20 अप्रैल को होने वाली इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 25 अप्रैल को संचालित करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कक्षा 11वीं की इन परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए क्या है नई तारीख
संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है. गौरतलब है कि सैकेंडरी कक्षा की वार्षिंक परीक्षाएं 31 मार्च से प्रारंभ होकर 23 अप्रैल तथा सीनियर सैकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 30 मार्च से आरंभ होकर 29 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएंगी. शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP