ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम, भिवानी की अमीशा ने 499 अंक के साथ किया टॉप

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में संचालित हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (haryana board 10th result released) कर दिया है. इस बार 10वीं का परिणाम 73.18 फीसदी रहा है.

10th exam result declared
10th exam result declared
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 6:39 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने मार्च-2022 में संचालित हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (haryana board 10th result released) कर दिया है. इस बार 10वीं का परिणाम 73.18 फीसदी रहा है. परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर मलिक और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से की. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. जबकि 70.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी अंक ज्यादा प्राप्त किए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी.

भिवानी की बेटी ने किया टॉप: 10वीं की परीक्षा में पहले स्थान पर भिवानी की बेटी अमीशा रही है. ईशरावल पब्लिक स्कूल की अमीशा ने 499 अंक लेकर प्रदेशभर में टॉप किया है. इसके इलावा प्रज्ञा सीनियर सैकेंडरी स्कूल चरखी दादरी की सुनैना, गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल उचाना मंडी जींद की खुशी और सैनिक पब्लिक हाई स्कूल सिशमोर कैथल की छात्रा मंजु ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. इन तीनों ही छात्राओं को 497 अंक मिले हैं.

haryana board of school education
भिवानी की आशिमा ने 499 अंक के साथ किया टॉप

इसके अलावा लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल हलालपुर सोनीपत की छात्रा सुहानी, डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिठमडा हिसार की छात्रा रीना, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल मदनहेड़ी हिसार के छात्र लवकुश, कैप्टन आरसी सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिव नगर हिसार की छात्रा हिंमाशी और केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंढाना भिवानी की छात्रा हिमानी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. पांचों को 496 नंबर मिले हैं.

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर मलिक ने बाताया कि छात्र शाम 5 बजे से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से 2 लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 76 हजार 168 छात्र बैठे थे, जिनमें 1 लाख 24 हजार 303 पास हुए तथा 1 लाख 50 हजार 319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1 लाख 14 हजार 629 पास हुई.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही. वहीं प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है. उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए हैं.

अगर विद्यार्थी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वो निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200/- रुपये की छूट करते हुए 800/- रुपये रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए जिन छात्र-छात्राओं की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वो सीटीपी कैटगरी के तहत मार्च 2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. जिन छात्र-छात्राओं की एक विषय में कम्पार्टमेंट रही है उन्हें ये परीक्षा पास करने के लिए जुलाई, सितम्बर और मार्च-2023 में प्रविष्ट होने के लिए तीन अवसर दिए जा रहे हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने मार्च-2022 में संचालित हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (haryana board 10th result released) कर दिया है. इस बार 10वीं का परिणाम 73.18 फीसदी रहा है. परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर मलिक और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से की. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. जबकि 70.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी अंक ज्यादा प्राप्त किए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी.

भिवानी की बेटी ने किया टॉप: 10वीं की परीक्षा में पहले स्थान पर भिवानी की बेटी अमीशा रही है. ईशरावल पब्लिक स्कूल की अमीशा ने 499 अंक लेकर प्रदेशभर में टॉप किया है. इसके इलावा प्रज्ञा सीनियर सैकेंडरी स्कूल चरखी दादरी की सुनैना, गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल उचाना मंडी जींद की खुशी और सैनिक पब्लिक हाई स्कूल सिशमोर कैथल की छात्रा मंजु ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. इन तीनों ही छात्राओं को 497 अंक मिले हैं.

haryana board of school education
भिवानी की आशिमा ने 499 अंक के साथ किया टॉप

इसके अलावा लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल हलालपुर सोनीपत की छात्रा सुहानी, डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिठमडा हिसार की छात्रा रीना, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल मदनहेड़ी हिसार के छात्र लवकुश, कैप्टन आरसी सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिव नगर हिसार की छात्रा हिंमाशी और केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंढाना भिवानी की छात्रा हिमानी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. पांचों को 496 नंबर मिले हैं.

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर मलिक ने बाताया कि छात्र शाम 5 बजे से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से 2 लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 76 हजार 168 छात्र बैठे थे, जिनमें 1 लाख 24 हजार 303 पास हुए तथा 1 लाख 50 हजार 319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1 लाख 14 हजार 629 पास हुई.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही. वहीं प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है. उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए हैं.

अगर विद्यार्थी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वो निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200/- रुपये की छूट करते हुए 800/- रुपये रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए जिन छात्र-छात्राओं की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वो सीटीपी कैटगरी के तहत मार्च 2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. जिन छात्र-छात्राओं की एक विषय में कम्पार्टमेंट रही है उन्हें ये परीक्षा पास करने के लिए जुलाई, सितम्बर और मार्च-2023 में प्रविष्ट होने के लिए तीन अवसर दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 17, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.