ETV Bharat / state

नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थागित, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 5:38 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसे देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ये परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया.

Haryana board exams postponed
Haryana DLED exam postponed

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इन दिनों प्रदेश भर में 10वीं, 12वीं एवं डीएलएड की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन में किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसके लिए भी बोर्ड प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लेकिन 31 जुलाई को नूंह जिले में हुई हिंसा के कारण नूंह और पलवल जिले के बाद अब प्रदेश भर में एक और दो अगस्त होने वाली 10वीं एवं डीएलएड की परीक्षा स्थागित कर दी गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में एक और 2 अगस्त को संचालित होने वाली 10वीं कक्षा की अंग्रेजी और हिन्दी तथा डीएलएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. शेष दिनों की परीक्षाएं यथावत संचालित होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 31 जुलाई की शाम को नूंह में धारा-144 और कर्फ्यू लगने के कारण नूंह व पलवल के परीक्षा केन्द्रों की एक व दो अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया गया है.

वहीं बोर्ड सचिव ने बताया कि अब वर्तमान हालात के चलते पूरे प्रदेश में 1 व 2 अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तिथि के बारे में शीघ्र ही अवगत करवा दिया जाएगा. परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार के बदलाव के बारे में संबंधित परीक्षार्थी या अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

दरअसल नूंह जिले में सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के चलते प्रदेश के कई जिलों में तनाव की स्थिति बन गई. नूंह समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई साथ ही इंटरनेट सेवा भी अस्थायी तौर पर बंद करनी पड़ी. ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने इन जिलों के स्कूल कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी. नहूं हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: हाई लेवल मीटिंग के बाद CM मनोहरलाल बोले- हार साल निकलने वाली यात्रा पर षड्यंत्रपूर्वक हमला हुआ, किसी को बख्शेंगे नहीं

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इन दिनों प्रदेश भर में 10वीं, 12वीं एवं डीएलएड की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन में किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसके लिए भी बोर्ड प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लेकिन 31 जुलाई को नूंह जिले में हुई हिंसा के कारण नूंह और पलवल जिले के बाद अब प्रदेश भर में एक और दो अगस्त होने वाली 10वीं एवं डीएलएड की परीक्षा स्थागित कर दी गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में एक और 2 अगस्त को संचालित होने वाली 10वीं कक्षा की अंग्रेजी और हिन्दी तथा डीएलएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. शेष दिनों की परीक्षाएं यथावत संचालित होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 31 जुलाई की शाम को नूंह में धारा-144 और कर्फ्यू लगने के कारण नूंह व पलवल के परीक्षा केन्द्रों की एक व दो अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया गया है.

वहीं बोर्ड सचिव ने बताया कि अब वर्तमान हालात के चलते पूरे प्रदेश में 1 व 2 अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तिथि के बारे में शीघ्र ही अवगत करवा दिया जाएगा. परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार के बदलाव के बारे में संबंधित परीक्षार्थी या अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

दरअसल नूंह जिले में सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के चलते प्रदेश के कई जिलों में तनाव की स्थिति बन गई. नूंह समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई साथ ही इंटरनेट सेवा भी अस्थायी तौर पर बंद करनी पड़ी. ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने इन जिलों के स्कूल कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी. नहूं हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: हाई लेवल मीटिंग के बाद CM मनोहरलाल बोले- हार साल निकलने वाली यात्रा पर षड्यंत्रपूर्वक हमला हुआ, किसी को बख्शेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.