भिवानी: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है. इसी के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को हालात सामान्य होने तक स्थगित कर दिया है.
शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बच्चों और अभिभावकों से परीक्षाएं मौज मस्ती की बजाय सावधानी बरतें हुए घर रहने की अपील की है. राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. हालात सामान्य होने के बाद परीक्षाओं की तारीख नए सिरे से तय की जाएगी.
उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं मौज मस्ती के लिए और इधर-उधर घूमने के लिए नहीं बल्कि संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित की गई हैं. उन्होंने अपील की है कि इस दौरान ना सिर्फ बच्चे बल्कि अभिभावक भी बहुत जरूरी ना होने तक घर से ना निकलें और स्वास्थ्य विभाग की ओर से री निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 3 मार्च 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई जानी थी. इन परीक्षाओं में 7 लाख 41 हजार बच्चे परीक्षाएं दे रहे थे, लेकिन कोरोना का कहर इन परीक्षाओं पर भी भारी पड़ा. जिसके चलते शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है.