ETV Bharat / state

3 मार्च से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, यहां जानिए हर जरूरी बात - हरियाणा बोर्ड परीक्षा तारीख

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की तीन मार्च और 10वीं की चार मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षा नजदीक होने के कारण विद्यार्थी दिनरात मेहनत कर अच्छे अंक लेने के लिए मेहनत कर रहे हैं. परीक्षा परिणाम बेहतर करने को अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं.

3 मार्च से शुरू होंगे हरियाणा बोर्ड के एग्जाम
3 मार्च से शुरू होंगे हरियाणा बोर्ड के एग्जाम
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:23 PM IST

भिवानी: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की तीन मार्च और 10वीं की चार मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसमें रोजाना केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट सेंटर में आना होगा.

हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के 22 सेंटर निर्धारित किए हैं. यहां रोजाना सुबह 11 बजे केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे. निर्धारित समय से पहले किसी भी सेंटर को पेपर नहीं मिलेंगे. जोकि रसीदों में हस्ताक्षर करने के बाद ही वितरित किए जाएंगे, ताकि प्रश्नपत्र वितरण में कोई परेशानी न आए. इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी. हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित होंगी.

20 फरवरी से जारी होंगे अनुक्रमांक

बता दें कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी की वार्षिक फ्रैश/रि-अपीयर/सीटीपी/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार और पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं.सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 20 फरवरी से बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, 'ये कांग्रेसी ऐसे हैं, जिन्होंने खुद कभी संघर्ष नहीं किया'

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर मुद्रित विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा कैटेगरी की जांच कर लें. अगर इसमें कोई गलति है तो ऐसे परीक्षार्थी 20 फरवरी, 2020 से 24 फरवरी, 2020 तक बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि के साक्ष्य देकर शुद्धी करा सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की तीन मार्च और 10वीं की चार मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसमें रोजाना केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट सेंटर में आना होगा.

हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के 22 सेंटर निर्धारित किए हैं. यहां रोजाना सुबह 11 बजे केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे. निर्धारित समय से पहले किसी भी सेंटर को पेपर नहीं मिलेंगे. जोकि रसीदों में हस्ताक्षर करने के बाद ही वितरित किए जाएंगे, ताकि प्रश्नपत्र वितरण में कोई परेशानी न आए. इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी. हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित होंगी.

20 फरवरी से जारी होंगे अनुक्रमांक

बता दें कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी की वार्षिक फ्रैश/रि-अपीयर/सीटीपी/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार और पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं.सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 20 फरवरी से बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, 'ये कांग्रेसी ऐसे हैं, जिन्होंने खुद कभी संघर्ष नहीं किया'

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर मुद्रित विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा कैटेगरी की जांच कर लें. अगर इसमें कोई गलति है तो ऐसे परीक्षार्थी 20 फरवरी, 2020 से 24 फरवरी, 2020 तक बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि के साक्ष्य देकर शुद्धी करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.