ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी - Haryana Board Exam 2024

Haryana Board Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख करीब आ गई है. बोर्ड ने इस मामले में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी है. आइये आपको बताते हैं कि परीक्षा के लिए कब तक आवेदन किए जा सकते हैं.

Haryana Board Exam 2024
Haryana Board Exam 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 3:20 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 26 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि अक्तूबर 2023 में आयोजित करवाई गई 10वीं व 12वीं की रेगुलर व ओपन स्कूल की परीक्षा का परिणाम 18 और 22 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है.

बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक मार्च, जुलाई और अक्तूबर-2023 में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कंपार्टमेंट घोषित हुआ और जो परीक्षार्थी आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय व एडिशनल क्वालीफाईड की परीक्षा देना चाहते हैं, वे बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी मार्च-2024 की परीक्षा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए 26 दिसंबर से एक जनवरी तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ओपन मुक्त विद्यालय की मार्च-2024 फ्रेश श्रेणी की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई थी. जो परीक्षार्थी इस श्रेणी की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके या फिर पंजीकरण के बाद शुल्क जमा नहीं करवा सके, ऐसे सभी परीक्षार्थी 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक एक हजार रूपये विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी फ्रेश श्रेणी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त देय होगा. इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश श्रेणी में अतिरिक्त विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति विषय अलग से शुल्क देय होगा. ऐसे परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा के माध्यम का चयन करना होगा.

बोर्ड ने जानकारी दी कि विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 2 से 4 जनवरी तक, 300 रूपये विलंब शुल्क के साथ 5 से 7 जनवरी तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 8 से 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hseb.org.in पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन आवेद भरें ताकि कोई गलती ना हो.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड

ये भी पढ़ें- 29 और 31 मार्च को दोबारा आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाएं

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा: नकल के 5 मामले दर्ज, 7 पर्यवेक्षक हुए कार्यमुक्त

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 26 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि अक्तूबर 2023 में आयोजित करवाई गई 10वीं व 12वीं की रेगुलर व ओपन स्कूल की परीक्षा का परिणाम 18 और 22 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है.

बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक मार्च, जुलाई और अक्तूबर-2023 में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कंपार्टमेंट घोषित हुआ और जो परीक्षार्थी आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय व एडिशनल क्वालीफाईड की परीक्षा देना चाहते हैं, वे बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी मार्च-2024 की परीक्षा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए 26 दिसंबर से एक जनवरी तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ओपन मुक्त विद्यालय की मार्च-2024 फ्रेश श्रेणी की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई थी. जो परीक्षार्थी इस श्रेणी की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके या फिर पंजीकरण के बाद शुल्क जमा नहीं करवा सके, ऐसे सभी परीक्षार्थी 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक एक हजार रूपये विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी फ्रेश श्रेणी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त देय होगा. इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश श्रेणी में अतिरिक्त विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति विषय अलग से शुल्क देय होगा. ऐसे परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा के माध्यम का चयन करना होगा.

बोर्ड ने जानकारी दी कि विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 2 से 4 जनवरी तक, 300 रूपये विलंब शुल्क के साथ 5 से 7 जनवरी तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 8 से 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hseb.org.in पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन आवेद भरें ताकि कोई गलती ना हो.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड

ये भी पढ़ें- 29 और 31 मार्च को दोबारा आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाएं

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा: नकल के 5 मामले दर्ज, 7 पर्यवेक्षक हुए कार्यमुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.