भिवानी: देश के शहीदों को सम्मान देने व देश की एकता-अखंडता में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए बीजेपी (haryana BJP) द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra) का आयोजन किया जा रहा है. आज इस तिरंगा यात्रा की शुरूआत भिवानी जिले के बहल कस्बे से हजारों की संख्या में तिरंगा लगे ट्रैक्टरों के साथ शुरू की गई. इस यात्रा की अगुवाई हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (Jp Dalal) व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Op Dhankar) ने की.
भिवानी के बहल से शुरू की गई इस तिरंगा यात्रा में हजारों ट्रैक्टरों पर किसानों ने तिरंगा झंडा लगाकर बहल से लोहारू तक विभिन्न गांवों में पुष्प वर्षा करते हुए लोहारू स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले शहीदों को याद करते हुए उनके जीवन आदर्शों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- ओपी चौटाला का 'मास्टर स्ट्रोक' है नीतीश कुमार से मुलाकात! हरियाणा में बन रहे नए समीकरण
इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि तिरंगा यात्रा का ये कार्यक्रम आज 1 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक प्रदेश की सभी विधानसभा तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले शहीदों को याद करने के अलावा देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों व देश की महान विभूतियों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है.