भिवानी: हैदराबाद में गैंगरेप मामले में चार आरोपियों के एनकाऊंटर पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गैंगरेप जैसी जघन्य अपराध समाज के लिए कलंक है. हमें अपनी बेटियों के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखना चाहिए.
जिस प्रकार से गैंगरेप आरोपियों ने अपराध की तफ्तीश के दौरान भागने का प्रयास किया, ऐसे में उनका एनकाउंटर पुलिस द्वारा एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. ऐसे घटनाक्रम में मौके पर उपस्थित पुलिस को ही अपने बचाव में काम करना होता है. वही भिवानी निवासियों से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना था कि किसी भी महिला की अस्मत से खिलवाड़ करना एक जघन्य अपराध है.
ये भी जाने- उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे, अगले 48 घंटे कोहरे की संभावना
महिला के लिए उसकी इज्जत सर्वोपरि होती है. यह हमारी समाजिक परंपरा भी है कि हम महिलाओं का सम्मान करते है. लेकिन कुछ असभ्य, असामाजिक व दुराचारी लोग महिलाओं की इज्जत की परवाह नहीं करते है. हैदराबाद में जिस प्रकार से महिला डॉक्टर का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप के बाद उसके शव को खुद-बुर्द करने का प्रयास किया गया, ऐसे आरोपियों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हे पकड़ा था.
जब ऐसे अपराधी पुलिस की जांच के दौरान पुलिस को धत्ता बताते हुए भागने की कोशिश करे तो पुलिस के पास अपने बचाव में गोली चलाना स्वाभाविक है. ऐसे जघन्य अपराधियों के एनकाउंटर पर समाज के लोगों को कोई दुख नहीं है. बल्कि पुलिस द्वारा की गई यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. इसके लिए पुलिस कर्मचारी अपने कर्तव्य को निभाने में सफल रहे.