भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसान आंदोलन को सरकार संशोधन और बातचीत से हल करने को तैयार है, लेकिन भाजपा नेताओं या मंत्रियों का विरोध करने से किसानों को नहीं, केवल कांग्रेस को फायदा होगा. साथ ही उन्होंने फसलों पर ट्रैक्टर चलाने को गलत बताया और कहा कि ये अन्न का अपमान है. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार सुबह अपने आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मीडिया से रूबरू होते हुए किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ये भी पढ़ें:भिवानी: किसान महापंचायत में कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामाजिक बहिष्कार का लिया गया फैसला
कृषि मंत्री ने सबसे पहले लंबे दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांग कृषि कानूनों में संशोधन कर समाधान को तैयार है. साथ हीं उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फसलों पर ट्रैक्टर चलाना किसी भी हिसाब से ठीक नहीं, इससे किसानों का ही नुकसान है और ये अन्न का अपमान होगा. उन्होंने कहा कि छोटूराम के समय फसलें भाव को लेकर जलाई थी. लेकिन अब सरकार फसलों के उचित और लाभकारी भाव दे रही है.
ये भी पढ़ें:लोहारू में 250 करोड़ की विकास परियोजनाएं निर्धारित समय से पहले पूरी होंगी: जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि हरियाणा समेत पंजाब और यूपी में भाजपा नेताओं और मंत्रियों के विरोध पर कहा कि ऐसे विरोध से किसानों को नहीं, केवल कांग्रेसी को फायदा होगा. साथ ही हरियाणा में सिंचाई के पानी की कमी पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की प्यास एसवाईएल ही बुझा सकती है. ऐसे में सरकार एसवाईएल के लिए जो प्रयास कर रही है. उसमें किसानों को भी सहयोग और प्रयास करने चाहिए.
ये भी पढ़ें:CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने साफ किया है कि सरकार किसानों की भलाई, फसलों के उचित भाव देने के साथ ही एसवाईएल के लिए प्रयास कर रही है और किसान आंदोलन का जल्द समाधान चाहती है. इसके लिए किसानों से भी सहयोग की मांग की है. अब देखना होगा कि किसान इसे किस नजर से लेते हैं