ETV Bharat / state

रेवड़ी कल्चर पर बोले कृषि मंत्री, कहा- झूठी घोषणाएं करना गलत

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी को झूठा करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. हालांकि वे गुजरात चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादों पर पार्टी का बचाव करते भी नजर आए.

Haryana Agriculture Minister JP Dalal statement on Revdi culture
रेवड़ी कल्चर पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बयान, सरकारी खजाना देखकर जनकल्याण की योजना बनाना गलत नहीं
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने गुजरात चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ्री स्कूटी देने के वादे को रेवड़ी कल्चर (JP Dalal statement on Revdi culture) से जोड़ने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जन कल्याण की योजना बनाना गलत नहीं है. प्रदेश में संसाधन नहीं होने के बावजूद केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत होता है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को सबसे झूठा बताते हुए कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान नव निर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पंजाब के लोगों व आप पार्टी (Aam Aadmi Party) पर जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भाजपा के सबसे अधिक प्रत्याशी जीतकर आए हैं. उन्होंने सभी विजेता व हारे हुए पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गांवों का विकास करने की अपील की.

पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के लोग हरियाणा के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों द्वारा चंडीगढ़ पर अपना हक जताने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा हर मामले में पंजाब से आगे निकल चुका है. पंजाब के लोग हरियाणा की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पंजाब के लोग हरियाणा के खिलाफ मानसिकता रखते हुए ऐसी गलत बयानबाज़ी कर रहे हैं.

पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों को नसीहत, जनसेवक बनकर करें कार्य

इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम ना होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाम आता तो आप पार्टी इसे झूठा करार दे देती. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कोई सरकारी सुविधा ना लेने का दावा करते थे वो आज हवाई जहाज़ लेकर चलते हैं. इनकी पार्टी के नेता जेल में फाइव स्टार होटल की सुविधा ले रहे हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आप पार्टी को झूठ बोलने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने गुजरात चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ्री स्कूटी देने के वादे को रेवड़ी कल्चर (JP Dalal statement on Revdi culture) से जोड़ने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जन कल्याण की योजना बनाना गलत नहीं है. प्रदेश में संसाधन नहीं होने के बावजूद केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत होता है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को सबसे झूठा बताते हुए कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान नव निर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पंजाब के लोगों व आप पार्टी (Aam Aadmi Party) पर जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भाजपा के सबसे अधिक प्रत्याशी जीतकर आए हैं. उन्होंने सभी विजेता व हारे हुए पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गांवों का विकास करने की अपील की.

पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के लोग हरियाणा के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों द्वारा चंडीगढ़ पर अपना हक जताने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा हर मामले में पंजाब से आगे निकल चुका है. पंजाब के लोग हरियाणा की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पंजाब के लोग हरियाणा के खिलाफ मानसिकता रखते हुए ऐसी गलत बयानबाज़ी कर रहे हैं.

पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों को नसीहत, जनसेवक बनकर करें कार्य

इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम ना होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाम आता तो आप पार्टी इसे झूठा करार दे देती. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कोई सरकारी सुविधा ना लेने का दावा करते थे वो आज हवाई जहाज़ लेकर चलते हैं. इनकी पार्टी के नेता जेल में फाइव स्टार होटल की सुविधा ले रहे हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आप पार्टी को झूठ बोलने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.