ETV Bharat / state

भिवानी के खिलाड़ियों ने पुणे आर्चरी प्रतियोगिता में जीते पदक, वापस लौटने पर खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत - etv bharat Haryana

पुणे में आयोजित सीनियर और अंडर 17 आर्चरी प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किये. जिसके बाद खिलाड़ियों के वापस लौटने पर खेल प्रमियों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत (grand welcome of Players in Bhiwani) किया.

Bhiwani players in Pune Archery Competition
Bhiwani players in Pune Archery Competition
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 1:30 PM IST

भिवानी: पुणे में आयोजित सीनियर और अंडर 17 आर्चरी प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते. जिसके बाद खिलाड़ियों के भिवानी लौटने पर जबरदस्त स्वागत किया (grand welcome of Players in Bhiwani) गया. भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक एवं आर्चरी एसोसिएशन के सचिव राजेश धनखड़ ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल कुल मिला कर 9 पदक हासिल किए.

बता दें कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में (Bhiwani players in Pune Archery Competition) अलग-अलग राउंड में पूरे देश के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें भिवानी के पांच खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने अपने वर्ग में मेडल प्राप्त किए है. जिसके बाद भीम स्टेडियम में राजेश धनखड़ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट देने तथा खेल का सामान उपलब्ध करवाने की घोषणा की.

इसके अलावा राजेश धनखड़ ने आर्चरी में स्टेट और नेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भिवानी खेल प्रकोष्ठ एवं ओएसडी की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा भी की. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति खेलों को बढ़ा रही है तथा प्रत्येक विजेता खिलाड़ी उचित प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर रहा है. साथ ही हरियाणा सरकार की खेल नीति के अनुसार प्रत्येक हकदार खिलाड़ी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें- करनाल में कुट्टू का आटा खाने से दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब, सभी अस्पताल में भर्ती

राजेश धनखड़ ने कहा कि भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के हक के लिए हर वक्त तैयार रहता है. उन्होंने खिलाड़ियों की हर समस्या का समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया तथा आने वाले समय में सरकार की सभी योजनाओं को खिलाड़ी तक पहुंचाने के लिए हर व्यामशाला में खेल प्रकोष्ठ की तरफ से कैंप लगाने की घोषणा की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: पुणे में आयोजित सीनियर और अंडर 17 आर्चरी प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते. जिसके बाद खिलाड़ियों के भिवानी लौटने पर जबरदस्त स्वागत किया (grand welcome of Players in Bhiwani) गया. भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक एवं आर्चरी एसोसिएशन के सचिव राजेश धनखड़ ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल कुल मिला कर 9 पदक हासिल किए.

बता दें कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में (Bhiwani players in Pune Archery Competition) अलग-अलग राउंड में पूरे देश के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें भिवानी के पांच खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने अपने वर्ग में मेडल प्राप्त किए है. जिसके बाद भीम स्टेडियम में राजेश धनखड़ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट देने तथा खेल का सामान उपलब्ध करवाने की घोषणा की.

इसके अलावा राजेश धनखड़ ने आर्चरी में स्टेट और नेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भिवानी खेल प्रकोष्ठ एवं ओएसडी की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा भी की. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति खेलों को बढ़ा रही है तथा प्रत्येक विजेता खिलाड़ी उचित प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर रहा है. साथ ही हरियाणा सरकार की खेल नीति के अनुसार प्रत्येक हकदार खिलाड़ी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें- करनाल में कुट्टू का आटा खाने से दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब, सभी अस्पताल में भर्ती

राजेश धनखड़ ने कहा कि भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के हक के लिए हर वक्त तैयार रहता है. उन्होंने खिलाड़ियों की हर समस्या का समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया तथा आने वाले समय में सरकार की सभी योजनाओं को खिलाड़ी तक पहुंचाने के लिए हर व्यामशाला में खेल प्रकोष्ठ की तरफ से कैंप लगाने की घोषणा की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.