ETV Bharat / state

भिवानी में सरकारी स्कूल पर छात्राओं ने जड़ा ताला, बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ हवा-हवाई - girls protest in bhiwani

मंगलवार को भिवानी के गांव मिताथल में छात्राओं ने अपने स्कूल ताला जड़ दिया. छात्राओं में बीते कई दिनों से अध्यापकों की कमी के चलते रोष का माहौल है. अब छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने भी धरना शुरू कर दिया है.

सरकारी स्कूल पर छात्राओं ने जड़ा ताला
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:27 PM IST

भिवानी: प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा भिवानी जिले के गांव मिताथल में झूठा साबित होता नजर आ रहा है. मिताथल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं को स्कूल पर ताला जड़कर अपनी मांग उठानी पड़ी. लगभग एक महीने पहले प्रदेश सरकार ने ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लगभग 15 हजार अध्यापकों के तबादले किए थे, जिसके बाद यहां पर अध्यापकों की कमी हो गई.

भिवानी में सरकारी स्कूल पर छात्राओं ने जड़ा ताला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: स्वास्थ्य विभाग ने चलाया धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे जानकारी देने का अभियान

छात्राओं और ग्रामीणों में रोष
शिक्षा विभाग से कक्षा 6 से 8 तक में सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापक और अन्य कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और हिन्दी विषयों पर विशेष अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गई जिससे ग्रामीणों और छात्राओं में और भी रोष बढ़ गया.

स्कूल में अध्यापकों की है कमी
ग्रामीणों ने कहा कि जो अध्यापक हैं वो अच्छी तरह से विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अनेक विषयों के अध्यापक नहीं हैं. कुछ विषयों पर पोस्ट खत्म कर दी, लेकिन कुछ विषयों के अध्यापकों को यहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.

शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन
मौके पर पहुंची खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया ने स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आवश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में यहां पर स्थाई तौर पर कुछ अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन अर्थशास्त्र के अध्यापक की नियुक्ति निदेशालय का मामला है. इसीलिए वे निदेशालय को लिखेंगे.

अब देखना होगा कि पढ़ने की इच्छा रखने वाली इन छात्राओं को स्थाई अध्यापक मिल पाते हैं या नहीं, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के चलते निदेशालय स्तर पर भी कोई स्थानांतरण अगले एक महीने तक संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- आरोही मॉडल स्कूलों की भर्ती परीक्षा का आखिरी चरण हुआ पूरा, 1,299 अभ्यर्थी हुए शामिल

भिवानी: प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा भिवानी जिले के गांव मिताथल में झूठा साबित होता नजर आ रहा है. मिताथल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं को स्कूल पर ताला जड़कर अपनी मांग उठानी पड़ी. लगभग एक महीने पहले प्रदेश सरकार ने ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लगभग 15 हजार अध्यापकों के तबादले किए थे, जिसके बाद यहां पर अध्यापकों की कमी हो गई.

भिवानी में सरकारी स्कूल पर छात्राओं ने जड़ा ताला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: स्वास्थ्य विभाग ने चलाया धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे जानकारी देने का अभियान

छात्राओं और ग्रामीणों में रोष
शिक्षा विभाग से कक्षा 6 से 8 तक में सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापक और अन्य कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और हिन्दी विषयों पर विशेष अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गई जिससे ग्रामीणों और छात्राओं में और भी रोष बढ़ गया.

स्कूल में अध्यापकों की है कमी
ग्रामीणों ने कहा कि जो अध्यापक हैं वो अच्छी तरह से विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अनेक विषयों के अध्यापक नहीं हैं. कुछ विषयों पर पोस्ट खत्म कर दी, लेकिन कुछ विषयों के अध्यापकों को यहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.

शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन
मौके पर पहुंची खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया ने स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आवश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में यहां पर स्थाई तौर पर कुछ अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन अर्थशास्त्र के अध्यापक की नियुक्ति निदेशालय का मामला है. इसीलिए वे निदेशालय को लिखेंगे.

अब देखना होगा कि पढ़ने की इच्छा रखने वाली इन छात्राओं को स्थाई अध्यापक मिल पाते हैं या नहीं, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के चलते निदेशालय स्तर पर भी कोई स्थानांतरण अगले एक महीने तक संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- आरोही मॉडल स्कूलों की भर्ती परीक्षा का आखिरी चरण हुआ पूरा, 1,299 अभ्यर्थी हुए शामिल

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 1 अक्तूबर।
गांव मिताथल के सरकारी स्कूल पर छात्राओं ने जड़ा ताला
ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अध्यापकों के पद किए खत्म
अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर छात्राओं ने किया हो-हल्ला
बेटी पढ़ाओ का नारा हो रहा नकारा साबित
प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा भिवानी जिला के गांव मिताथल में झूठा साबित होता नजर आ रहा हैं। मिताथल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं को स्कूल पर ताला जडक़र अपनी मांग उठानी पड़ी। लगभग एक माह पहले प्रदेश सरकार ने ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लगभग 15 हजार अध्यापकों के तबादले किए थे, जिसके बाद यहां पर अध्यापकों की कमी हो गई। पंचायत व छात्राओं द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजे जाने के बाद भी जब अध्यापक नहीं पहुंचे तो पढऩे की इच्छुक बेटियों ने मजबूरन स्कूल को ताला जडक़र स्थाई अध्यापक नियुक्त किए जाने की मांग की।
शिक्षा विभाग से कक्षा 6 से 8 तक में सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापक व अन्य कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व हिन्दी विषयों पर विशेष अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रा बेहोंश हो गई जिससे ग्रामीणों व छात्राओं में और भी रोष बढ़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि जो अध्यापक हैं वे अच्छी तरह से विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से अनेक विषयों के अध्यापक नहीं हैं कुछ विषयों पर पोस्ट खत्म कर दी लेकिन कुछ विषयों के अध्यापकों को यहां उठा दिया गया है। जिसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्राओं ने कहा कि उनकी परीक्षाऐं आरंभ हो चुकी हैं लेकिन अनेक विषयों में अध्यापक न होने के कारण उनकी तैयारियां नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी विषयों पर स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।
Body: ग्रामीण नरेश सिवाच ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से अनेक बार बातचीत कर चुके हैं हर बार शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया स्कूल में शीघ्र ही अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन हर रोज हो रही देरी से छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने प्राचार्य जगमोहन से अध्यापकों की कमी के बारे में बातचीत की तो वे पूर्णरूप से संतुष्ट नहीं कर पाए।
मौके पर पहुंची खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया ने स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आवश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में यहां पर स्थाई तौर पर कुछ अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, परंतु अर्थशास्त्र के अध्यापक की नियुक्ति निदेशालय का मामला है। इसीलिए वे निदेशालय को लिखेंगे।
Conclusion: छात्राओं का कहना है कि अर्थशास्त्र विषय की 19 छात्राएं है, जबकि 7 छात्राएं होने पर अध्यापक की पोस्ट होती है। जो यहां से खत्म कर दी गई है। इसके अलावा हिंदी व विज्ञान के विषय भी तीन दिन यहां पढ़ाते है तथा बाकी तीन दिन अन्य स्कूल में कार्यरत्त है। उन अध्यापकों की भी यहां पर नियुक्ति की जाए। अब देखना होगा कि पढऩे को आतुर इन छात्राओं को स्थाई अध्यापक मिल पाते है या नहीं। क्योंकि चुनाव आचार संहिता के चलते निदेशालय स्तर पर भी कोई स्थानांतरण यहां अगले एक माह तक संभव नहीं है।
बाईट : सुप्रिया, मीनाक्षी, पायल छात्राएं, नरेश सिवाच ग्रामीण, जगमोहन प्राचार्य एवं निर्मल दहिया खंड शिक्षा अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.