भिवानी: शुक्रवार दोपहर बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश भिवानी जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. महाप्रबंधक की आठ वातानुकूलित कोच सहित 18 डिब्बों की विशेष रेलगाड़ी निर्धारित समय से करीब 35 मिनट पूर्व 12:58 पर भिवानी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आ पहुंची. व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी तो कुछ लोगों ने चुटकी ली काश महाप्रबंधक साल में चार बार यहां आएं. महाप्रबंधक रेवाड़ी से भिवानी तक के स्टेशनों पर नजर ड़ालते हुए विशेष रेल गाड़ी से भिवानी पहुंचे.
रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरते ही पहले प्लेटफॉर्म पर नजर दौड़ाई और फिर ऊपरगामी पुल के माध्यम से प्लेटफॉर्म तीन के ऊपर से होते हुए रेलवे कॉलोनी पहुंचे और वहां के निवासियों की समस्याएं जानी. महाप्रबंधक ने रेलवे कालोनी में पार्क का उद्घाटन किया और यादगार के रूप में पेड़ भी लगाया.
जनकल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन
महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने गार्ड-ड्राइवर रनिंग रूम का बारीकी से व्यवस्था का जायजा लिया. महाप्रबंधक को निरीक्षण के बाद विशेष रेलगाड़ी में सवार होने से पहले दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने उन्हे दस मांगों का ज्ञापन सौंपा.
डालमिया ने ज्ञापन में भिवानी से कालका के बीच दौडऩे वाली 14794-95 एकता एक्सप्रैस को स्वतंत्र गाड़ी बनाने की मांग रखी. उन्होंने महाप्रबंधक को बताया कि पानीपत में हिमालय क्वीन से जोडऩे की वजह से एकता एक्सप्रैस के यात्रियों को करीब डेढ़ घंटा से अधिक का समय बर्बाद करना पड़ता है. यह गाड़ी पिछले तीस वर्षो से इसी ढर्रे पर चल रही है. उन्होंने हिसार-भिवानी वाया रेवाड़ी गुरूग्राम के लिए इंटरसिटी रेलगाड़ी चलाने की मांग की.
ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि हिसार, भिवानी व चरखी दादरी तीनों जिला मुख्यालय है. यहां से प्रतिदिन हजारों बच्चे सूचना प्रद्योगिकी के शहर गुरूग्राम जाते है. इसीलिए इस गाड़ी की नितांत आवश्यकत है. डालमिया ने फुलेरा-रीगंस से चलकर रेवाड़ी तक आवागमन करने वाली 59715, 59717 व 59719 यात्री गाड़ी में से एक गाड़ी को भिवानी या हिसार तक विस्तार दिए जाने की मांग की.
'54631 रेलगाड़ी का लुधियाना तक हो विस्तार'
उन्होंने भिवानी धुरी के बीच दौडऩे वाली 54631 रेलगाड़ी को लुधियाना तक विस्तार देने की मांग की. डालमिया ने अतीत में भिवानी से फरक्का के बीच दौड़ने वाली 13412 / 13414 13483 / 13484 एक्सप्रेस गाड़ी को पुनः भिवानी तक विस्तार देने की मांग की. यह गाड़ी अतीत में भिवानी से संचालित होती थी.
ये गाड़ी दिल्ली जंक्शन पर करीब 16 घंटे खड़ी रहती है. उन्होंने हावड़ा से मथुरा के बीच दौड़ने वाली 12177/ 12178 एक्सप्रेस गाड़ी को वाया अलवर रेवाड़ी भिवानी तक विस्तार देने की भी मांग की. डालमिया ने भिवानी जंक्शन के दूसरे छोर पर दुर्गा कॉलोनी टीआईटी मिल साईड मे बुकिंग खिडक़ी खोलने की मांग की, ताकि उस दिशा के यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े.
ये पढ़ें- निर्भया कांड: कोर्ट में बोला तिहाड़ प्रशासन, विनय को छोड़ बाकी तीन को दी जा सकती है फांसी