भिवानी: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए अब शहर वासियों को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण के साथ घर पर नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. यानी की आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी शुरू हो गई है.
गुरुवार को आरटीओ कार्यालय से आरटीओ सचिव अंग्रेज सिंह ने अभियान के तहत घर-घर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर लगाने वाले काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब ये काफिला घर-घर जाकर चालकों के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम करेगा.
इस बारे में आरटीओ सचिव अंग्रेस सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के बाद ये अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कर्मचारी अब वाहन चालकों के घर जाकर उन्हे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध करवाएंगे. जिसके लिए वाहन चालकों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपने वाहन का पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद कर्मचारी घर पहुंचकर नंबर प्लेट उपलब्ध करवाएंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार: शव को अपना बताकर आपस में उलझे दो पक्ष, गहनों से हुई मृतका की पहचान
उन्होंने वाहन चालकों से अपील भी करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के अनुरूप प्रत्येक वाहन चालक को अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी चाहिए, ताकि वो किसी भी प्रकार के जुर्माने से बच सकें. उन्होंने कहा इन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का फायदा ये भी है कि अगर वाहन गुम या चोरी हो जाता है तो वाहन को ढ़ूढ़ने में इससे मदद मिलती है.