ETV Bharat / state

सिवानी में फूड एवं सेफ्टी विभाग ने दुकानों पर मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल - सिवानी

सिवानी में फूड सेफ्टी विभाग की टीम की ओर से खाने-पीने वाली वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए छापा मारने की कार्रवाई की गई और विभिन्न दुकानों पर सैंपल भरे गए.

raid
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:41 PM IST

भिवानी: लोहारू हल्के के सिवानी में फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम ने शहर की कई दुकानों पर छापा मारा. जैसे ही सिवानी में टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को मिली वैसे ही वो दुकान बंद कर वो नदारद हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जांच के लिए भेजे गए सैंपल
इस दौरान टीम ने सबसे पहले सिवानी के एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर वहां मिठाईयों के सैंपल लिए, उसके बाद टीम ने शहर के अलग-अलग 4 दुकानों से नमक, तेल और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. इस बारे में जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि ये एक रुटिन कार्रवाई थी. जिसके तहत उन्होंने सिवानी की 4 दुकानों से खाने पीने के समान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं. अगर किसी के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी.

भिवानी: लोहारू हल्के के सिवानी में फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम ने शहर की कई दुकानों पर छापा मारा. जैसे ही सिवानी में टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को मिली वैसे ही वो दुकान बंद कर वो नदारद हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जांच के लिए भेजे गए सैंपल
इस दौरान टीम ने सबसे पहले सिवानी के एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर वहां मिठाईयों के सैंपल लिए, उसके बाद टीम ने शहर के अलग-अलग 4 दुकानों से नमक, तेल और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. इस बारे में जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि ये एक रुटिन कार्रवाई थी. जिसके तहत उन्होंने सिवानी की 4 दुकानों से खाने पीने के समान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं. अगर किसी के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:भिवानी : लोहारु के सिवानी मे फूडसेफ्टी विभाग की छापेमार कार्रवाई, बंद हुई शहर की दुकानें विभाग के अधिकारियों ने एक मिठाई की दुकान से लिए मिठाई के सैंपलBody:
Script- har_lru_02_raid_hrc10008
भिवानी : लोहारु के सिवानी मे फूडसेफ्टी विभाग की छापेमार कार्रवाई, बंद हुई शहर की दुकानें विभाग के अधिकारियों ने एक मिठाई की दुकान से लिए मिठाई के सैंपल
एंकर:- लोहारू हल्के के सिवानी मे फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम ने शहर में अपनी छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। खास बात यह रही टीम के सिवानी पहुंचने की सूचना के साथ ही शहर की खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों के शटर डाऊन हो गए। हालांकि विभाग की टीम ने सिवानी में एक मिठाई की दुकान से मिठाईयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं।
वी/ओ 1:- जानकारी के अनुसार बुधवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम जांच के लिए जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनियां के नेतृत्व में सिवानी पहुंची। सिवानी में टीम के पहुंचने की सूचना के साथ ही खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों के संचालकों में हडक़ंप मच गया और अधिकतर दुकानों ने इस दौरान अपनी दुकानों के शटर बंद करने में ही अपनी भलाई समझी और मौके से नदारद हो लिए। इस दौरान टीम ने सबसे पहले सिवानी की एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर मिठाईके सैंपल लिए वहीं उसके बाद टीम ने शहर के विभिन्न 4 दुकानों से नमक, तेल व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। इस बारे में जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनियां ने बताया कि आज की कार्रवाई रूटिन की कार्रवाई है। जिसके तहत उन्होंने सिवानी की 4 दुकानों से खाने पीने के समान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं। अगर किसी के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर har_lru_02_raid_hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_02_raid_hrc10008-वी1- दुकान के विभिन्न शॉट, जांच करते अधिकारी, सिवानी में बंद पड़ी दुकानों के शॉट
har_lru_02_raid_hrc10008-बी2:- जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनियां की बाईट।

                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:जानकारी के अनुसार बुधवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम जांच के लिए जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनियां के नेतृत्व में सिवानी पहुंची। सिवानी में टीम के पहुंचने की सूचना के साथ ही खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों के संचालकों में हडक़ंप मच गया और अधिकतर दुकानों ने इस दौरान अपनी दुकानों के शटर बंद करने में ही अपनी भलाई समझी और मौके से नदारद हो लिए। इस दौरान टीम ने सबसे पहले सिवानी की एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर मिठाईके सैंपल लिए वहीं उसके बाद टीम ने शहर के विभिन्न 4 दुकानों से नमक, तेल व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। इस बारे में जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनियां ने बताया कि आज की कार्रवाई रूटिन की कार्रवाई है। जिसके तहत उन्होंने सिवानी की 4 दुकानों से खाने पीने के समान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं। अगर किसी के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.