भिवानी: जिले में पांच साल के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीख़ेज मामला सामने आया है. मासूम का अपहरण बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर दिनदहाड़े किया गया है. अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में आरोपी महिला, दो युवक मासूम का कार में अपहरण करते नजर आ रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि 70 वर्षिय सुन्दर नामक महिला अपने पांच साल के पोते आर्यन के साथ बवानीखेडा बस स्टैंड पर अपने गांव भैणी कुंगड़ जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी.
इस दौरान उसके पोते आर्य ने खाने के लिए चीज़ मांगी तो पास में बैठी एक महिला ने कहा कि वो बच्चे को चीज़ दिला लाएगी. ये कहकर वो बच्चे को बस स्टैंड से बाहर ले गई. लापता आर्यन के पिता विनोद ने बताया कि जब काफ़ी देर तक वो महिला बच्चे को लेकर वापस नहीं आई तो उसकी बुजुर्ग मां इधर-उधर भटकने लगी. तभी उसी के गांव का एक व्यक्ति, जो बस स्टैंड पर खड़ा था, उसको आपबीती बताई.
उस व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के घर फ़ोन कर उसके दो बेटों को बुलाया और बवानीखेडा पुलिस थाने में सूचना दी. सूचना पाकर बवानीखेड़ा थाना पुलिस, डीएसपी हेडक्वाटर व सीआईए-2 इंचार्ज अपनी अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और जांच शुरू की. जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए तो वो महिला मासूम आर्यन को आई-20 कार में बैठा कर फरार होती नजर आई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं कि कार में दो लोग पहले से स्वार थे.
डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीआईए की दोनों टीमों के साथ सभी थानों को अलर्ट कर नाकेबंदी कर दी है. डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ जारी है.